गाजीपुर: लॉकडाउन के चलते जिले में नारियल पानी बेचने वालों को हजारों का नुकसान हुआ है. दुकानदार राजनाथ का कहना है कि उन्हें जिला प्रशासन से कोई मदद भी नहीं मिली.
![नारियल सड़ने से परेशान दुकानदार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gha-thousands-of-coconut-rot-in-lock-down-7201819_17052020163547_1705f_1589713547_36.jpg)
गाजीपुर जिले के महुआबाग में ठेला लगाकर नारियल पानी बेचने वाले 45 वर्षीय राजनाथ ने बताया कि नारियल पानी बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. नारियल पानी से रोजाना उन्हें 4 से 5 सौ रुपये मिल जाते थे. लॉकडाउन के चलते काफी नारियल सड़ गए और लगभग 32,000 रुपये की पूंजी का नुकसान हुआ. राजनाथ ने बताया कि परिवार की आजीविका चलाने में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है.