गाजीपुर: गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज जो ताड़ीघाट से गाजीपुर और गाजीपुर से मऊ को जोड़ने का काम करेगा इसका निरीक्षण करने आरवीएनएल के सीएमडी जनपद पहुंचे. उन्होंने एक-एक काम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2022 तक इस रेल लाइन पर ट्रायल का काम कर लिया जाएगा. वहीं, गाजीपुर से मऊ की लाइन पर काम होगा या नहीं इसके बारे में अभी सर्वे का कार्य चल रहा है कि यह रेल लाइन जरूरी है या फिर नहीं.
आरबीएनएल के सीएमडी (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) प्रदीप गौर ताडीघाट मऊ रेल खंड के पहले चरण के चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण और समीक्षा के सिलसिले में गाजीपुर घाट स्टेशन स्थित आरवीएनएल के गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां कुछ देर विश्राम करने के बाद हमीद सेतु के पास पहुंचे, जहां बन रहे रेल कम रोड ब्रिज का उन्होंने निरीक्षण किया. इसके बाद वे सुखदेवपुर घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गार्डर लॉन्चिंग के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. तदुपरांत रेल कम रोड ब्रिज के नीचे पहुंचे जहां पहले से लगाए गए परियोजना के मैप के जरिए उन्हें निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई. इसके बाद वे सोनवल स्थित बन रहे नए रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन का मौका मुआयना किया और कार्यों की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें: UP में आज से टीकाकरण महाअभियान शुरू, 12 हजार से अधिक केंद्रों पर ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन की सुविधा
देर शाम तक चले निरीक्षण में उन्होंने मातहतों को निर्धारित समय में परियोजना पूरी करने का सख्त निर्देश दिया. इसके बाद उनका काफिला सीधे घाट स्थित आरवीएनएल के गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां उन्होंने समीक्षा बैठक से पहले कार्यदायी संस्था एसपी सिंग्ला कंस्ट्रकशन, जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड और पीएनडार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मातहतों को सख्त हिदायत दी कि परियोजना के सिलसिले में किसी तरह की लेटलतिफी संबंधित के खिलाफ भारी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को सर्वोपरि रखते हुए इसका निर्माण जल्द पूरा हो, ताकि आगे कि प्रक्रिया बढ़ाई जा सके. इस संबंध में सीएमडी प्रदीप गौर ने बताया कि निरीक्षण में सब कुछ ठीकरहा. परियोजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि परियोजना अपने निर्धारित समय में पूरी हो जाएगी.