गाजीपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पूरे देश में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. पीएम की इस अपील से बच्चे खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं. बड़ों से कहीं ज्यादा बच्चे साफ-सफाई और कोरोना से बचाव का ध्यान दे रहे हैं. मास्क और सैनिटाइजर की कमी के बाद बच्चे खुद हैंडमेड मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.
बच्चों ने बताया कि पीएम मोदी के साथ हैं. कोरोना से बचाव के लिए वह सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. बच्चों ने बताया कि पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव करने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, बाजारों पर पसरा सन्नाटा
बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम मोदी के आह्वान पर 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया. गाजीपुर में सभी उम्र के लोगो ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. साथ ही कोरोना को लेकर सावधानी बरत रहे हैं.