गाजीपुर: जिले में अब तक पांच कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. तीन निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए मौलाना और दो जनपद के स्थानीय लोग हैं जो इनके संपर्क में आए थे. पुलिस ने 22 लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने दी जानकारी
जनपद में निजामुद्दीन मरकज से कुछ लोग आए. जिला प्रशासन को बगैर सूचना दिए यहां रुक कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने लगे. ये लोग गाजीपुर से दिलदारनगर की मस्जिदों में गए, जिसकी वजह से जनपद में कोरोना संक्रमण हुआ. अभी जनपद में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. उन सबको आइसोलेशन में रखा गया है. जो इनके संपर्क में हैं, उनकी जांच कराई जा रही है.
इनका यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है. इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है.
-डॉ. ओमप्रकाश सिंह, एसपी