ETV Bharat / state

गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जानिए प्लान - बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी

म
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:02 AM IST

Updated : May 13, 2023, 8:48 AM IST

07:31 May 13

गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जानिए प्लान

गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जानिए प्लान.

गाजीपुर : गाजीपुर अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंह ने अध्यक्ष/मंत्री, समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को पत्र प्रेषित कर बताया है कि जनपद गाजीपुर में अवस्थित 75-गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो जाने के कारण निकट भविष्य में उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र हेतु उप निर्वाचन कराया जाना संभावित है. उक्त निर्वाचन में प्रयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवी पैट की एफएलसी का कार्य क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान (आरटीआई) गाजीपुर के परिसर स्थित सभाकक्ष में 16 मई से आयोग द्वारा निर्धारित समय सुबह 9ः00 बजे से शरू होकर रात 7ः00 बजे तक किया जाना है.

इस दौरान उन्होंने अनुरोध किया है कि ईवीएम (बीयू/सीयू) की एफएलसी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के पीछे निर्मित एवं गोदाम में रखी गई. मशीनों को निकाल कर एफएलसी स्थल पर ले जाने तथा एफएलसी स्थल आरटीआई के सभाकाक्ष पर ससमय स्वयं उपस्थित होने या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है. ताकि आयोग के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हो सके.

बता दें, बीते 29 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में गाजीपुर से बीएसपी के सांसद रहे अफजाल अंसारी को चार वर्ष की सजा और एक लाख का जुर्माना लगाया था. इसके एक दिन बाद अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इसके बाद से ही गाजीपुर में उपचुनाव की चर्चा जोरों पर चल रहा था. इसी बीच निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे उपचुनाव के हवा को बल दे रहा है.

यह भी पढ़ें : Facebook पर नकली आईडी बनाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर घर बुलाकर किया रेप

07:31 May 13

गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जानिए प्लान

गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जानिए प्लान.

गाजीपुर : गाजीपुर अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंह ने अध्यक्ष/मंत्री, समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को पत्र प्रेषित कर बताया है कि जनपद गाजीपुर में अवस्थित 75-गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो जाने के कारण निकट भविष्य में उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र हेतु उप निर्वाचन कराया जाना संभावित है. उक्त निर्वाचन में प्रयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवी पैट की एफएलसी का कार्य क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान (आरटीआई) गाजीपुर के परिसर स्थित सभाकक्ष में 16 मई से आयोग द्वारा निर्धारित समय सुबह 9ः00 बजे से शरू होकर रात 7ः00 बजे तक किया जाना है.

इस दौरान उन्होंने अनुरोध किया है कि ईवीएम (बीयू/सीयू) की एफएलसी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के पीछे निर्मित एवं गोदाम में रखी गई. मशीनों को निकाल कर एफएलसी स्थल पर ले जाने तथा एफएलसी स्थल आरटीआई के सभाकाक्ष पर ससमय स्वयं उपस्थित होने या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है. ताकि आयोग के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हो सके.

बता दें, बीते 29 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में गाजीपुर से बीएसपी के सांसद रहे अफजाल अंसारी को चार वर्ष की सजा और एक लाख का जुर्माना लगाया था. इसके एक दिन बाद अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इसके बाद से ही गाजीपुर में उपचुनाव की चर्चा जोरों पर चल रहा था. इसी बीच निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे उपचुनाव के हवा को बल दे रहा है.

यह भी पढ़ें : Facebook पर नकली आईडी बनाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर घर बुलाकर किया रेप

Last Updated : May 13, 2023, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.