गाजीपुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रौजा स्थित मुहम्मदाबाद बस स्टैंड के पास मामूली कहासुनी में गोली चलने का मामला सामने आया है. जिसमें बस कंडक्टर की गोली लगने से मौत हो गई. रविवार रात निजी बस मालिक के बेटे से बस के कलेक्शन को लेकर कहा सुनी हो गई थी. इस दौरान बस मालिक पुत्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खलासी को गोली मारी. तभी पीछे बैठे कंडक्टर को गोली जा लगी और उसकी मौत हो गई. खलासी जख्मी हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कंडक्टर और खलासी से किसी दूसरी बस के मामले में हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि कंडक्टर और खलासी से किसी दूसरी बस के किसी मामले में लड़ाई झगड़ा हुआ था. इन्होंने फोन कर दिया. जिसके बाद बस मालिक पुत्र ने आकर मौके पर घटना कारीत की. शहर कोतवाली थाना अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. हत्या आरोपी अंशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली गई है. इस संदर्भ में गहराई से छानबीन की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बस मालिक के बेटे ने चलाई गोली
दरअसल, आजमगढ़ चकभाई खान गांव निवासी रामकेवल यादव जिनकी उम्र तकरीबन 50 वर्ष थी. वह तीस साल से निजी बस में कंडक्टर का काम करते थे. रविवार रात खान बस मालिक का बेटा अंशू उर्फ दालियान हिसाब गड़बड़ी को लेकर स्टैंड पहुंचा. अंशु और खलासी के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर उसने खलासी पर गोली चलाई, जो गोली खलासी के कंधे से छूते हुए कंडक्टर को जा लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस छानबीन कर रही है.
इस मामले में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया की रविवार रात सदर कोतवाली थाना अंतर्गत मोहम्दाबाद बस स्टेशन पर खान बस सर्विस के मालिक के बेटे अंशु उर्फ दानियाल खान ने अपनी लाइसेंस पिस्टल से अपने ही खलासी पर गोली चला दी. गोली खलासी के कंधे से छूते हुए पीछे बैठे कंडक्टर के सीने में लग गई. जिसको अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.