ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर लेडी सिंघम सख्त, सरकारी नजूल जमीन पर गरजा बुलडोजर - Bulldozer running on encroachment in Ghazipur

गाजीपुर में नजूल की जमीन पर बने भवन पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. अतिक्रमण पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कहीं पर भी अवैध कब्जा या अतिक्रमण होगा उसे जल्द से जल्द हटाया जाएगा.

सरकारी नजूल जमीन पर गरजा बुलडोजर
सरकारी नजूल जमीन पर गरजा बुलडोजर
author img

By

Published : May 23, 2023, 5:57 PM IST

सरकारी नजूल जमीन पर गरजा बुलडोजर

गाजीपुर: जनपद में अवैध तरीके से नजूल की जमीन पर कब्जेदारी के खिलाफ मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया. प्रशासन द्वारा मनाही के बावजूद सड़कों की पटरियों के अलावा सरकारी नजूल की जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है. स्थानीय सदर तहसील क्षेत्र के शहर कोतवाली स्थित गोराबाजार क्षेत्र में लेडी सिंघम प्रतिभा मिश्रा की देख रेख में जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा और गोराबाजार के पास कई वर्षों से नजूल की भूमि पर अतिक्रमण को हटवाया गया.

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में कुछ लोगों ने नजूल की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. तहसील प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटवाने की नोटिस दिया गया, लेकिन, आक्रमणकारियों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. बल्कि उस पर अवैध रूप से पक्का निर्माण भी करके दूसरी मंजिल बनवाने की जुगत में थे. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. मंगलवार को एसडीएम प्रतिभा मिश्र, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा और राजस्व कर्मियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्र मौके पर पहुंची और अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

सरकारी जमीन पर बने मकान पर चलता बुलडोजर
सरकारी जमीन पर बने मकान पर चलता बुलडोजर

गाजीपुर में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हो रही सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्रा ने बताया गोरा बाजार का इलाका बाग दारू के नाम से दर्ज है और उसका मालिकाना हक राज्य सरकार के नाम से है. ऐसी जमीनों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर अवैध रूप से मकान बनवाया जा रहा है. जिसे नियमानुसार तोड़कर अवैध अतिक्रमण को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर या अवैध रूप से सड़कों के किनारे जो भी अतिक्रमण होंगे उन्हें शीघ्र से शीघ्र हटा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विद्युत उपकेंद्र पर खतरनाक नजारा, ट्रांसफार्मर को पानी डालकर किया जा रहा ठंडा

सरकारी नजूल जमीन पर गरजा बुलडोजर

गाजीपुर: जनपद में अवैध तरीके से नजूल की जमीन पर कब्जेदारी के खिलाफ मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया. प्रशासन द्वारा मनाही के बावजूद सड़कों की पटरियों के अलावा सरकारी नजूल की जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है. स्थानीय सदर तहसील क्षेत्र के शहर कोतवाली स्थित गोराबाजार क्षेत्र में लेडी सिंघम प्रतिभा मिश्रा की देख रेख में जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा और गोराबाजार के पास कई वर्षों से नजूल की भूमि पर अतिक्रमण को हटवाया गया.

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में कुछ लोगों ने नजूल की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. तहसील प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटवाने की नोटिस दिया गया, लेकिन, आक्रमणकारियों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. बल्कि उस पर अवैध रूप से पक्का निर्माण भी करके दूसरी मंजिल बनवाने की जुगत में थे. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. मंगलवार को एसडीएम प्रतिभा मिश्र, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा और राजस्व कर्मियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्र मौके पर पहुंची और अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

सरकारी जमीन पर बने मकान पर चलता बुलडोजर
सरकारी जमीन पर बने मकान पर चलता बुलडोजर

गाजीपुर में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हो रही सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्रा ने बताया गोरा बाजार का इलाका बाग दारू के नाम से दर्ज है और उसका मालिकाना हक राज्य सरकार के नाम से है. ऐसी जमीनों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर अवैध रूप से मकान बनवाया जा रहा है. जिसे नियमानुसार तोड़कर अवैध अतिक्रमण को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर या अवैध रूप से सड़कों के किनारे जो भी अतिक्रमण होंगे उन्हें शीघ्र से शीघ्र हटा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विद्युत उपकेंद्र पर खतरनाक नजारा, ट्रांसफार्मर को पानी डालकर किया जा रहा ठंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.