गाजीपुर: गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार अपनी मनमानी करने को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. दरअसल, बसपा सांसद ने उक्त बातें विधान परिषद चुनाव में मतदान के बाद कही. उन्होंने आगे कहा कि 36 सीटों में से 9 पर पहले ही भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है. लेकिन इस जीत के पीछे की वजहों को जनना भी जरूरी है.
बसपा सांसद ने कहा कि 2016 में भी चुनाव हुआ था. स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के माध्यम से उस चुनाव में भी 36 सीटें ही थी. जिसमें से 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी को निर्विरोध जीत हासिल हुई थी. लेकिन गाजीपुर की सीट निर्दलीय के खाते में थी यानी कि कुल मिलाकर सत्ताधारी दल अपने प्रभाव और मशीनरी का उपयोग करती है. खैर, इस चुनाव से जनमानस के हरारत का पता नहीं लगेगा. लेकिन अब 2024 की चर्चा शुरू हो गई है और खासकर पूर्वांचल में चर्चा जोरों पर है.
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. भले ही सूबे में उनकी सरकार बन गई हो, लेकिन पूर्वांचल के 37 सीटों में से मात्र 4 सीट ही भाजपा ने जीता है और दो उनके सहयोगी दलों के खाते में गए. ऐसे में यहां उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें राहुल ने कहा था कि वो बसपा से गठबंधन को तैयार थे और मायावती को मुख्यमंत्री बनने का भी ऑफर दिए थे. लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया.
इस पर बसपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने क्या बयान दिया है और उसमें क्या वास्तविकता है, यह वो नहीं जानता है. लेकिन हमारी नेता बहन मायावती नीतिगत निर्णय लेती हैं. हम लोगों के संज्ञान में ऐसी कोई बात आई ही नहीं. कांग्रेस के लोगों की इच्छा रही होगी कि बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े, लेकिन यह निर्णय हमारी लीडर लेती हैं. ऐसे मामले में किसी कार्यकर्ता या एमपी, एमएलए का टिप्पणी करना उचित नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप