ETV Bharat / state

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी बोले- यह तरीका ठीक नहीं - गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हाेने पर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इसी कड़ी में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का भी बयान सामने आया है.

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने राहुल गांधी का बचाव किया.
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने राहुल गांधी का बचाव किया.
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:07 AM IST

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने राहुल गांधी का बचाव किया.

गाजीपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हाल ही में समाप्त कर दी गई. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. वहीं गाजीपुर के बसपा सांसद ने राहुल गांधी का बचाव किया है. उन्होंने इस तरीके पर सवाल खड़े किए. कहा कि देश काे गुमराह नहीं किया जाना चाहिए.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी कर दी थी. इसे लेकर विवाद शुरू हाे गया था. राहुल गांधी पर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा करा दिया था. मामले में सूरत की अदालत ने राहुल काे दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुना दी. नियम के अनुसार, इस सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई. इस कार्रवाई के विरोध में कई जगहों पर कांग्रेसी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. कई लोग राहुल गांधी का समर्थन भी कर रहे हैं.

इसी कड़ी में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी का भी बयान सामने आया है. सांसद का कहना है कि मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में यह नियम बना था. सजा होते ही संसद सदस्यता खत्म होने का नियम उचित नहीं है. इस नियम से पहला नुकसान लालू प्रसाद यादव को उठाना पड़ा था. इस नियम से पहले अपील करने की मोहलत मिलती थी. राहुल की संसद सदस्यता खत्म हाेने का सबको अफसोस है. मामले में कहा जाए तो 'घर में आग लग गई , घर के चिराग से' यह मुहावरा सही साबित होता है.

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद बोले-ओमप्रकाश राजभर को हमने बनाया था हीरो, देखो अब क्या दशा हो गई है

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने राहुल गांधी का बचाव किया.

गाजीपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हाल ही में समाप्त कर दी गई. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. वहीं गाजीपुर के बसपा सांसद ने राहुल गांधी का बचाव किया है. उन्होंने इस तरीके पर सवाल खड़े किए. कहा कि देश काे गुमराह नहीं किया जाना चाहिए.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी कर दी थी. इसे लेकर विवाद शुरू हाे गया था. राहुल गांधी पर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा करा दिया था. मामले में सूरत की अदालत ने राहुल काे दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुना दी. नियम के अनुसार, इस सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई. इस कार्रवाई के विरोध में कई जगहों पर कांग्रेसी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. कई लोग राहुल गांधी का समर्थन भी कर रहे हैं.

इसी कड़ी में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी का भी बयान सामने आया है. सांसद का कहना है कि मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में यह नियम बना था. सजा होते ही संसद सदस्यता खत्म होने का नियम उचित नहीं है. इस नियम से पहला नुकसान लालू प्रसाद यादव को उठाना पड़ा था. इस नियम से पहले अपील करने की मोहलत मिलती थी. राहुल की संसद सदस्यता खत्म हाेने का सबको अफसोस है. मामले में कहा जाए तो 'घर में आग लग गई , घर के चिराग से' यह मुहावरा सही साबित होता है.

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद बोले-ओमप्रकाश राजभर को हमने बनाया था हीरो, देखो अब क्या दशा हो गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.