गाजीपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रेरणा ऐप की तर्ज पर जल्द ही यूपी सरकार सरकारी डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी ऐप लाने जा रही है.
इसे भी पढ़ें :- दलालों के दलदल में फंसा आयुष्मान भारत कार्ड, सीएमओ ने कहा- रहें सावधान नहीं मिलेगा लाभ
सरकारी डॉक्टरों की निगरानी के लिये भी बनेगा ऐप
कार्यक्रम में मौजूद नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेरणा ऐप का विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्हें काम करने में विश्वास ही नहीं है. निजता का हनन करने की बात कहने वाले लोग जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो अपलोड करते हैं तो निजता का हनन नहीं होता है. ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिये यह ऐप लाया जा रहा है.
सरकार का रुख साफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐप को रिकॉल नहीं किया जाएगा बल्कि ऐप लॉन्च किया जाएगा. इसी ऐप की तर्ज पर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति को भी सुनिश्चित करने के लिए एक और ऐप लाया जा रहा है.
वहीं आजम खान पर हो रही कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि 29 केसों में आजम खान को राहत नहीं मिली है. उनकी गिरफ्तारी पर ही रोक लगी है लेकिन विवेचना पर रोक नहीं लगेगी. न्यायालय ने कहा है कि विवेचना कर पर्याप्त सबूत मिलने पर ही गिरफ्तारी करें.
नए यातायात नियमों को यूपी में लागू करने के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार की जुर्माना बढ़ाने को लेकर मंशा थी ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके. लेकिन इससे जनता को दिक्कतें आ रही थी. लोगों की समस्याओं को देखते हुये प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने वले जुर्माने को छोड़कर बाकी सभी जुर्माने पुरानी दरों पर अनुमन्य होंगें.