ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले राजा वर्मा- भाजपा सरकार ने किसानों के लिए किया सबसे ज्यादा काम

किसानों का मुद्दा चुनावों में सबसे अहम मुद्दों में शामिल होता है. इसकी अहमियत को देखते हुए सभी राजनीतिक दल किसानों को अपने पाले में करने के लिए जमकर राजनीति करते हैं. इसके लिए अपने आप को किसान हितैषी दिखाने की जंग भी चलती है. केंद्र और राज्य में सत्तारुढ़ बीजेपी भी इस मुद्दे पर खुद को सबसे आगे मानती है. ईटीवी भारत ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा से इस मुद्दे पर खास बातचीत की.

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी से की खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 7:02 PM IST

गाजीपुर: जिले में अंतिम चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. चुनावी लाभ लेने के लिए सभी राजनीतिक दल राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को भी उठा रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर भी जमकर राजनीति की जा रही है. सत्ताधारी बीजेपी लगातार किसानों का हितैषी होने का दावा कर रही है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया गया है.

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी से की खास बातचीत

उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था जबकि भाजपा सरकार ने लगभग 53 लाख टन गेहूं की खरीद की है. आगे उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में दफ्तर में बैठकर ऋण मोचन की लिस्ट बनाई जाती थी. वहीं बीजेपी सरकार में किसानों को बुलाकर उनके सामने सूची तैयार की गई है.

नहरों में पानी पहुंचाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. इसके चलते किसानों को सिंचाई में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार से सुधार की उम्मीद की जा रही है तो यह हमारे लिए शुभ संकेत है. इससे साफ जाहिर होता है कि जनता भाजपा पर भरोसा करती है.

स्लॉटर हाउस बंद होने से छुट्टा पशु लगातार किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. इस मुद्दे पर राजा वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए कान्हा उपवन सहित कई योजनाएं चलाई है. साथ ही उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि हम किसी भी कीमत पर गौ माता को कटने नहीं देंगे.

गाजीपुर: जिले में अंतिम चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. चुनावी लाभ लेने के लिए सभी राजनीतिक दल राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को भी उठा रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर भी जमकर राजनीति की जा रही है. सत्ताधारी बीजेपी लगातार किसानों का हितैषी होने का दावा कर रही है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया गया है.

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी से की खास बातचीत

उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था जबकि भाजपा सरकार ने लगभग 53 लाख टन गेहूं की खरीद की है. आगे उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में दफ्तर में बैठकर ऋण मोचन की लिस्ट बनाई जाती थी. वहीं बीजेपी सरकार में किसानों को बुलाकर उनके सामने सूची तैयार की गई है.

नहरों में पानी पहुंचाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. इसके चलते किसानों को सिंचाई में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार से सुधार की उम्मीद की जा रही है तो यह हमारे लिए शुभ संकेत है. इससे साफ जाहिर होता है कि जनता भाजपा पर भरोसा करती है.

स्लॉटर हाउस बंद होने से छुट्टा पशु लगातार किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. इस मुद्दे पर राजा वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए कान्हा उपवन सहित कई योजनाएं चलाई है. साथ ही उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि हम किसी भी कीमत पर गौ माता को कटने नहीं देंगे.

Intro:पिछली सरकारों ने केवल कब्रिस्तान के लिए पैसा आबंटित किया : राजा वर्मा

गाजीपुर। गाजीपुर में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। चुनावों के इस मौसम में नेता गांव गांव में पहुंचे लगे हैं। खुद को बड़ा देश भक्त बताने का सिलसिला लगातार जारी है। किसानों के मुद्दों पर जमकर राजनीति शुरु हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी लगातार किसानों का हितैषी होने का दावा कर रही है। किसानों और आमआदमी से जुड़े मुद्दों पर ईटीवी भारत ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा खास बातचीत की।


Body:होने बताया कि पिछली सरकारों ने 8 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदा था। हमारी सर खाने लगभग 53 लाख टन गेहूं की खरीदी की है। बिजली सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारो में दफ्तर में बैठकर ऋण मोचन कि लिस्ट बना करती थी। पांच साल में भी नेहरों के पानी के टेल तक ना पहुंचने की समस्या पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से लोगों को उम्मीदें हैं। यह हमारे लिए शुभ संकेत है।


Conclusion:मिट्टी के तेल और राशन में चीनी के मुद्दे पर उन्होंने जवाब नहीं दिया और कहा की राशन कार्ड ऑनलाइन करके सरकार ने भ्रष्टाचार दूर कर दिया। ताकि गरीब को उसका हक मिले। स्लाटर हाउस बंद होने से छुट्टा पशु लगातार किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कान्हा उपवन सहित कई योजनाएं चलाई है। जहां चार, पानी के अभाव में पशु दम तोड़ रहे हैं। इन मुद्दों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया, कहा कि हम किसी भी कीमत पर गौ माता को कटने नहीं देंगे। पिछली सरकारों में केवल कब्रिस्तान के लिए जमीन आबंटित की।


बाइट - राजा वर्मा ( प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा )

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.