ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक से बुआ-बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया : अमित शाह - गाजीपुर न्यूज

भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में अमित शाह गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने से पहले दस साल तक यूपीए की मौनी बाबा की सरकार थी.

अमित शाह ने कांग्रेस और बसपा-सपा गठबंधन पर जमकर साधा निशाना.
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:35 PM IST

गाजीपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिले के लंका मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बसपा-सपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक से पाक ही नहीं बल्कि बुआ-बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया था.

अमित शाह ने कांग्रेस और बसपा-सपा गठबंधन पर साधा निशाना.

अमित शाह भाषण के मुख्य बिंदु

  • मोदी सरकार आने से पहले दस साल तक यूपीए की मौनी बाबा की सरकार थी.
  • तब आतंकवादी घुसकर जवानों के सर काट कर ले जाया करते थे. तब मौनी बाबा मुंह से उफ तक नहीं निकालते थे.
  • एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में खुशी थी. आतंकवादी पाकिस्तान के मरे और बुआ-भतीजा व राहुल के चेहरे का नूर चला गया. यह चचेरे-ममेरे भाई लगते हैं क्या.
  • पांच-छह बच्चों से गलती हो गई इन पर बम क्यों गिरा रहे हो, इनसे बात होनी चाहिए. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल आपकी पार्टी की पॉलिसी आपको मुबारक.
  • हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आतंकवादियों के साथ हम इलु-इलु नहीं कर सकते.
  • टुकड़ा-टुकड़ा गैंग को राहुल, माया और अखिलेश का संरक्षण प्राप्त है.

गाजीपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिले के लंका मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बसपा-सपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक से पाक ही नहीं बल्कि बुआ-बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया था.

अमित शाह ने कांग्रेस और बसपा-सपा गठबंधन पर साधा निशाना.

अमित शाह भाषण के मुख्य बिंदु

  • मोदी सरकार आने से पहले दस साल तक यूपीए की मौनी बाबा की सरकार थी.
  • तब आतंकवादी घुसकर जवानों के सर काट कर ले जाया करते थे. तब मौनी बाबा मुंह से उफ तक नहीं निकालते थे.
  • एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में खुशी थी. आतंकवादी पाकिस्तान के मरे और बुआ-भतीजा व राहुल के चेहरे का नूर चला गया. यह चचेरे-ममेरे भाई लगते हैं क्या.
  • पांच-छह बच्चों से गलती हो गई इन पर बम क्यों गिरा रहे हो, इनसे बात होनी चाहिए. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल आपकी पार्टी की पॉलिसी आपको मुबारक.
  • हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आतंकवादियों के साथ हम इलु-इलु नहीं कर सकते.
  • टुकड़ा-टुकड़ा गैंग को राहुल, माया और अखिलेश का संरक्षण प्राप्त है.
Intro:एयर स्ट्राइक से पाक ही नहीं बुआ बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया : अमित शाह

गाजीपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गाजीपुर के लंका मैदान में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में वोट माँगने गाजीपुर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बसपा सपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक से पाक ही नहीं बल्कि बुआ बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया।


Body:उन्होंने कहा कि गाजीपुर पुर का यह जुलुस पर्चा भर आने का जुलूस नहीं विजय जुलूस है। गाजीपुर की विजय भारत सरकार की न्यूज़ डालने वाली विजय होने वाली है। मोदी सरकार आने से पहले 10 साल तक यूपीए की मोनी बाबा की सरकार थी। सपा बसपा इनकी सरकार चलाते थे। तब मालिया मालिया जमा लिया सीमा में घुसकर जवानों के सर काट कर ले जाया करते थे। तब मोनी बाबा मुंह से उफ तक नहीं निकालते थे। एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में खुशी थी लेकिन आतंकवादी पाकिस्तान के मरे और बुआ भतीजा और राहुल बाबा के चेहरे का नूर चला गया। यह चचेरे ममेरे भाई लगते हैं क्या।


Conclusion:राहुल बाबा के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं पांच छह बच्चों ने गलती हो गई। इन से बम क्यों गिरा रहे हो। इनसे बात होनी चाहिए। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आपकी पार्टी की पॉलिसी आपको मुबारक। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आतंकवादियों के साथ हम इलु इलु नहीं कर सकते। वहीं उन्होंने कहा कि टुकड़ा टुकड़ा गैंग को राहुल बाबा माया और अखिलेश का संरक्षण प्राप्त है।


बाइट - अमित शाह ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा ), विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.