ETV Bharat / state

ऊसरी चट्टी कांड के आरोपी बाहुबली बृजेश सिंह कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई टली

बाहुबली बृजेश सिंह 16 अगस्त को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. साल 2001 के चर्चित ऊसरी चट्टी कांड में आरोपी बृजेश सिंह पर मुकदमा चल रहा है. गौरतलब है कि बृजेश सिंह पर बाहुबली मुख्तार अंसारी के काफिले पर जानलेवा हमले में 2 लोगों की हत्या का आरोप है.

बृजेश सिंह.
बृजेश सिंह.
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 5:07 PM IST

गाजीपुर: बहुचर्चित ऊसरी कांड में आरोपी माफिया बृजेश सिंह की पेशी मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हुई. लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से अगली तारीख 29 अगस्त तय की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्यायालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. बृजेश सिंह अपने वकील और समर्थकों के साथ कोर्ट में पेश हुए. इस मामले में आरोपी बृजेश सिंह के सहयोगी त्रिभुवन सिंह भी मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है.

एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए बाहुबली बृजेश सिंह.

शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 2001 मुहम्मदाबाद के ऊसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. जिसमें में 3 लोगों की मौत हुई थी. इसी मामले में मंगलवार को बृजेश सिंह की कोर्ट में पेशी हुई है.

बता दें कि इस हमले में माफिया बृजेश सिंह के गैंग के नाम सामने आया था. दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी, जिसमें मुख्तार अंसारी के गनर की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई थी. बाद में घायल उनके चालक ने भी दम तोड़ दिया था. जबकि एक हमलावर मनोज राय की भी गोली लगने से मौके पर मौत हो गई थी. दोनों तरफ से फायरिंग में यह बात सामने आई थी कि बृजेश सिंह को भी गोली लगी थी और वह घायलावस्था में फरार हो गए थे. इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह और माफिया त्रिभुवन सिंह सहित तकरीबन 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आज उसी मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बृजेश सिंह की पेशी हुई है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में बनारस से बनाई दूरी, जानें इसके पीछे का बड़ा मास्टर प्लान..

गाजीपुर: बहुचर्चित ऊसरी कांड में आरोपी माफिया बृजेश सिंह की पेशी मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हुई. लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से अगली तारीख 29 अगस्त तय की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्यायालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. बृजेश सिंह अपने वकील और समर्थकों के साथ कोर्ट में पेश हुए. इस मामले में आरोपी बृजेश सिंह के सहयोगी त्रिभुवन सिंह भी मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है.

एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए बाहुबली बृजेश सिंह.

शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 2001 मुहम्मदाबाद के ऊसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. जिसमें में 3 लोगों की मौत हुई थी. इसी मामले में मंगलवार को बृजेश सिंह की कोर्ट में पेशी हुई है.

बता दें कि इस हमले में माफिया बृजेश सिंह के गैंग के नाम सामने आया था. दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी, जिसमें मुख्तार अंसारी के गनर की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई थी. बाद में घायल उनके चालक ने भी दम तोड़ दिया था. जबकि एक हमलावर मनोज राय की भी गोली लगने से मौके पर मौत हो गई थी. दोनों तरफ से फायरिंग में यह बात सामने आई थी कि बृजेश सिंह को भी गोली लगी थी और वह घायलावस्था में फरार हो गए थे. इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह और माफिया त्रिभुवन सिंह सहित तकरीबन 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आज उसी मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बृजेश सिंह की पेशी हुई है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में बनारस से बनाई दूरी, जानें इसके पीछे का बड़ा मास्टर प्लान..

Last Updated : Aug 16, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.