गाजीपुर: बहुचर्चित ऊसरी कांड में आरोपी माफिया बृजेश सिंह की पेशी मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हुई. लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से अगली तारीख 29 अगस्त तय की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्यायालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. बृजेश सिंह अपने वकील और समर्थकों के साथ कोर्ट में पेश हुए. इस मामले में आरोपी बृजेश सिंह के सहयोगी त्रिभुवन सिंह भी मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है.
शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 2001 मुहम्मदाबाद के ऊसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. जिसमें में 3 लोगों की मौत हुई थी. इसी मामले में मंगलवार को बृजेश सिंह की कोर्ट में पेशी हुई है.
बता दें कि इस हमले में माफिया बृजेश सिंह के गैंग के नाम सामने आया था. दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी, जिसमें मुख्तार अंसारी के गनर की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई थी. बाद में घायल उनके चालक ने भी दम तोड़ दिया था. जबकि एक हमलावर मनोज राय की भी गोली लगने से मौके पर मौत हो गई थी. दोनों तरफ से फायरिंग में यह बात सामने आई थी कि बृजेश सिंह को भी गोली लगी थी और वह घायलावस्था में फरार हो गए थे. इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह और माफिया त्रिभुवन सिंह सहित तकरीबन 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आज उसी मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बृजेश सिंह की पेशी हुई है.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में बनारस से बनाई दूरी, जानें इसके पीछे का बड़ा मास्टर प्लान..