ETV Bharat / state

गाजीपुर: जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, होमगार्ड सहित 3 घायल - जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला

यूपी के गाजीपुर जिले में जमीन विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर मनबढ़ों ने हमला बोल दिया. इसमें होमगार्ड सहित 3 लोग घायल हो गए, जहां होमगार्ड समेत एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.

जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला.
जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:44 AM IST

गाजीपुर: जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र स्थित बेमुआ गांव में भूमि विवाद सुलझाने गए पुलिस बल पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया. मनबढ़ों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाने के साथ होमगार्ड पर भी हमला कर दिया. पुलिस के जवानों को बचाने की कोशिश में जुटे ग्रामीणों पर भी हमलावरों ने धावा बोल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर भारी पुलिस फोर्स लगाकर मामले को नियंत्रित किया गया. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

हमले में घायल होमगार्ड सहित तीनों घायलों को रेवतीपुर चिकित्सा केन्द्र पर भर्ती कराया गया, जहां होमगार्ड समेत एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने घायल होमगार्ड की तहरीर पर तकरीबन आधा दर्जन के खिलाफ बलवा, तोड़फोड, जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

दरसल, बेमुआ गांव निवासी रामदयाल ने गांव की ही एक महिला को काफी दिनों पहले गांव के बाहर की एक जमीन बेची थी. इसके बाद रामदयाल के पट्टीदार ने बेची गई जमीन पर सोनमती द्वारा जमीन से अधिक कब्जा करने का आरोप लगाया गया.

पीड़ित रामदयाल के अनुसार एसडीएम सेवराईं के न्यायालय में वाद के निस्तारण के उपरांत पैमाइश और पक्की निशानदेही का पत्थर लगने की गुहार लगाई गई थी. वहीं न्यायालय द्वारा अगले आदेश तक किसी भी तरह के निर्माण या कब्जे न करने आदेश दिया गया था. साथ ही न्यायालय ने पुलिस को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया था.

सोनमती के पक्ष के लोग देर शाम को जमीन में बनाए गए पिलर को तोड़ना शुरू कर दिए. इस दौरान रामदयाल ने उनसे ऐसा न करने को कहा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिलर तोड़ रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तभी अचानक उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

हमले में होमगार्ड रामशीष कुशवाहा समेत 3 लोग घायल हो गए. इस मामले में सुहवल थाना प्रभारी बिन्द कुमार सिंह ने बताया कि जमीन संबंधित प्रकरण में हुए बवाल के मामले में घायल होमगार्ड की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जारी है. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजीपुर: जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र स्थित बेमुआ गांव में भूमि विवाद सुलझाने गए पुलिस बल पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया. मनबढ़ों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाने के साथ होमगार्ड पर भी हमला कर दिया. पुलिस के जवानों को बचाने की कोशिश में जुटे ग्रामीणों पर भी हमलावरों ने धावा बोल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर भारी पुलिस फोर्स लगाकर मामले को नियंत्रित किया गया. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

हमले में घायल होमगार्ड सहित तीनों घायलों को रेवतीपुर चिकित्सा केन्द्र पर भर्ती कराया गया, जहां होमगार्ड समेत एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने घायल होमगार्ड की तहरीर पर तकरीबन आधा दर्जन के खिलाफ बलवा, तोड़फोड, जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

दरसल, बेमुआ गांव निवासी रामदयाल ने गांव की ही एक महिला को काफी दिनों पहले गांव के बाहर की एक जमीन बेची थी. इसके बाद रामदयाल के पट्टीदार ने बेची गई जमीन पर सोनमती द्वारा जमीन से अधिक कब्जा करने का आरोप लगाया गया.

पीड़ित रामदयाल के अनुसार एसडीएम सेवराईं के न्यायालय में वाद के निस्तारण के उपरांत पैमाइश और पक्की निशानदेही का पत्थर लगने की गुहार लगाई गई थी. वहीं न्यायालय द्वारा अगले आदेश तक किसी भी तरह के निर्माण या कब्जे न करने आदेश दिया गया था. साथ ही न्यायालय ने पुलिस को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया था.

सोनमती के पक्ष के लोग देर शाम को जमीन में बनाए गए पिलर को तोड़ना शुरू कर दिए. इस दौरान रामदयाल ने उनसे ऐसा न करने को कहा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिलर तोड़ रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तभी अचानक उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

हमले में होमगार्ड रामशीष कुशवाहा समेत 3 लोग घायल हो गए. इस मामले में सुहवल थाना प्रभारी बिन्द कुमार सिंह ने बताया कि जमीन संबंधित प्रकरण में हुए बवाल के मामले में घायल होमगार्ड की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जारी है. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.