गाजीपुर: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर मारपीट और जानलेवा हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष को लाठी-डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. मारपीट के इस वीडियो में पुलिस का एक कांस्टेबल भी शामिल है.
क्या है पूरा मामला
- वायरल वीडियो मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव का है.
- लहुरापुर गांव में रहने वाला पुलिस कांस्टेबल लखन यादव छुट्टी पर अपने घर आया था.
- लखन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही अजीत सिंह के पोल्ट्री फार्म पर हमला कर दिया.
- लखन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडो से जमकर मारपीट की.
- एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
- पुलिस आरोपी पुलिस कांस्टेबल समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ.अरविंद चतुर्वेदी, एसपी