ETV Bharat / state

दूसरी बार फर्जी दारोगा बनकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
चौथी बार फर्जी दरोगा बनकर ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 3:31 PM IST

गाजीपुरः जिले की पुलिस ने फर्जी दारोगा बनकर धन उगाही करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक आईडी कार्ड, अवैध तमंचा आदि बरामद किया गया है. एसपी गाज़ीपुर (SP Ghazipur) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. अभियुक्त का नाम ऋषभ सिंह उर्फ संजय कुमार है. उसके पास से एक तमंचा, पुलिस वर्दी, फर्जी पुलिस आईडी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी उसे फर्जी दारोगा बनकर वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

एसपी के मुताबिक दुल्लहपुर पुलिस को क्षेत्र में फर्जी उपनिरीक्षक द्वारा धन उगाही करने की सूचना मिली थी. छह जनवरी को पुलिस ग्राम धामूपुर पहुंची. वहां पुलिस को पता चला कि फर्जी दारोगा एक व्यक्ति से दस हजार रुपए की मांग कर रहा था. उसके हाव-भाव संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे. गांव के रविन्द्र यादव पुत्र बृजमोहन यादव निवासी धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. कहा कि शक होने पर उसने फर्जी दारोगा संजय कुमार पुत्र स्व. हरिकिसुन राम निवासी धरिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर को रोक लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा, पुलिस की वर्दी, फर्जी नेम प्लेट के साथ अन्य चीजें बरामद हुईं. भियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है. इस संबंध में स्थानीय थाने में अभियोग दर्ज किया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी इसे फर्जी दारोगा बनकर वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ में वसूली के कई अन्य मामले खुल सकते हैं. उससे पूछताछ जारी है.

अमरोहा पुलिस ने फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार
अमरोहा की पुलिस ने भी एक युवक को फर्जी दारोगा बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखाता था. आरोपी का नाम मोहल्ला बटवाल निवासी कासिम है. अमरोहा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ेंः बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

गाजीपुरः जिले की पुलिस ने फर्जी दारोगा बनकर धन उगाही करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक आईडी कार्ड, अवैध तमंचा आदि बरामद किया गया है. एसपी गाज़ीपुर (SP Ghazipur) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. अभियुक्त का नाम ऋषभ सिंह उर्फ संजय कुमार है. उसके पास से एक तमंचा, पुलिस वर्दी, फर्जी पुलिस आईडी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी उसे फर्जी दारोगा बनकर वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

एसपी के मुताबिक दुल्लहपुर पुलिस को क्षेत्र में फर्जी उपनिरीक्षक द्वारा धन उगाही करने की सूचना मिली थी. छह जनवरी को पुलिस ग्राम धामूपुर पहुंची. वहां पुलिस को पता चला कि फर्जी दारोगा एक व्यक्ति से दस हजार रुपए की मांग कर रहा था. उसके हाव-भाव संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे. गांव के रविन्द्र यादव पुत्र बृजमोहन यादव निवासी धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. कहा कि शक होने पर उसने फर्जी दारोगा संजय कुमार पुत्र स्व. हरिकिसुन राम निवासी धरिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर को रोक लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा, पुलिस की वर्दी, फर्जी नेम प्लेट के साथ अन्य चीजें बरामद हुईं. भियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है. इस संबंध में स्थानीय थाने में अभियोग दर्ज किया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी इसे फर्जी दारोगा बनकर वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ में वसूली के कई अन्य मामले खुल सकते हैं. उससे पूछताछ जारी है.

अमरोहा पुलिस ने फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार
अमरोहा की पुलिस ने भी एक युवक को फर्जी दारोगा बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखाता था. आरोपी का नाम मोहल्ला बटवाल निवासी कासिम है. अमरोहा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ेंः बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Last Updated : Jan 7, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.