गाजीपुर: एक ओर सूबे में सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को लेकर राज्य की योगी सरकार पूरी तत्परता के साथ लगी हुई है, ताकि हर प्रदेशवासी को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके. लेकिन दुख इस बात की है कि सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आमजन को परेशान होना पड़ता है और अधिकारियों के बेरूख रवैए के कारण प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं विफल हो रही हैं. क्योंकि लाख कोशिशों के बाद भी आमजनों तक सुविधाएं पहुंच ही नहीं पा रही हैं.
वहीं, जिले में चिकित्सा उप केंद्र के लोकार्पण के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे थे, लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद रहे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोते नजर आए. हालांकि, अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी और बताया कि उप केंद्र और मंत्रा ऐप से आमजनों को कैसे लाभ होगा.
लेकिन सीएम की बातों पर ध्यान देने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह सोते हुए नजर आए. ऐसा भी नहीं है कि उन्हें झपकी आ गई, बल्कि वे तो पूरे कार्यक्रम के दौरान सो रहे. हालांकि, जब उनके कार्यक्रम के दौरान सोने के मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने नो कमेंट कह वहां से निकल लिए.
इसे भी पढ़ें -बाबरी मस्जिद विध्वंस के 29 साल...और कुछ इस तरह बदल गई देश की चुनावी राजनीति
इधर, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी उनके सोने पर अनभिज्ञता जाहिर की. ऐसे में सवाल उठता है कि जब अधिकारी मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान झपकी लेंगे तो आमजन को शासन की योजनाओं से कैसे अवगत करा पाएंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से 132 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू किए गए हैं. विभाग की तरफ से चिह्नित इलाकों में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र वर्तमान में किराए के भवन में संचालित किए जा रहे हैं.
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर सहित प्रदेश के 5000 नवीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का लोकार्पण लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंत्र ऐप यानि मां नवजात ट्रैकिंग एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया. वहीं, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप