गाजीपुरः पं. दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर स्टेशन के पास अप लाइन पर दो जगह पटरी के टुकड़े अज्ञात तत्वों ने रख दिए. इसके बगल में डाउन लाइन से गुजर रही ट्रेन के चालक की इस पर नजर पड़ गई. चालक ने तुरंत इसकी सूचना गहमर स्टेशन को दी. रेलवे कर्मचारियों ने यह पटरी का टुकड़ा हटवाया. आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
राजेंद्रनगर जा रही 13202 कुर्ला राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गहमर पहुंचने वाली थी कि स्टेशन से पहले ही इस ट्रेन के ड्राइवर की नजर रेलवे पटरी पर रखे गए पटरी के टुकड़े पर पड़ गई. चालक ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी. इस पटरी पर आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 9ः53 बजे चैसा स्टेशन खड़ा करा दिया गया. पटरी से रेलवे का टुकड़ा हटवाकर परिचालन शुरू कराया गया. आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
आरपीएफ के उप निरीक्षक नवीन कुमार ने स्थिति का जायजा लिया. गहमर के रेल पथ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आरपीएफ थाने में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप