गाजीपुर: जनपद में गैर जनपदों और राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक युवक बाइक चलाकर मुंबई से गाजीपुर पहुंचा. युवक नंदगंज के एक गांव का रहने वाला है.
बता दें कि गाजीपुर में अब तक कोरोना के 6 मामले आ चुके थे. इनमें 3 जमाती, 1 ऑटो ड्राइवर, 1 मरकज का मौलवी और डीएम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में तैनात कर्मी की पत्नी शामिल थी. 5 संक्रमितों की रिपोर्ट पहले ही कोरोना निगेटिव आ चुकी थी. वहीं शुक्रवार को महिला की भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. महिला को वाराणसी से गाजीपुर शिफ्ट किया गया. गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा महिला को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
सीएमओ जीसी मौर्या ने बताया कि युवक मुंबई से बाइक चलाकर अपने गांव आया था. स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उसे चिन्हित कर उसका सैंपल लिया गया. रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि गाजीपुर ऑरेंज जोन में था, लेकिन कोरोना का नया मरीज मिलने के बाद गाजीपुर भी अब रेड जोन में है. गाजीपुर जिला प्रशासन युवक को मण्डलीय अस्तपाल वाराणसी भेजने की तैयारी कर रहा है.