ETV Bharat / state

गाजीपुर में बनेंगे 89 नए आरोग्य केंद्र, झोलाछाप से मिलेगा छुटकारा - गाजीपुर का भदौरा ब्लॉक

यूपी के गाजीपुर जिले में जल्द ही लोगों को 89 आरोग्य केंद्र की सुविधा मिलने जा रही है. आरोग्य केंद्र खुलने से झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में आने से मरीज बच सकेंगे.

etv bharat
गाजीपुर में बनेगें  89 नए आरोग्य केंद्र
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:04 AM IST

गाजीपुर: जिले के दूर-दराज स्थित गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए जिले में 89 आरोग्य केंद्र स्थापित कराने की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत निर्माण के लिए शासन की ओर से पांच कार्यदायी संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपने के साथ धनराशि मुहैया कराने का काम भी तेज हो चुका है. बताया जा रहा है जनपद के 13 ब्लॉकों के विभिन्न गांवों में 89 आरोग्य केंद्र बनने हैं, जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में भी लोग आने से बच सकेंगे.

89 नए आरोग्य केंद्र को होगा निर्माण.

बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन तक अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध नजर आ रहा है. खासकर जिन ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों दूर हैं, उन्हें इससे काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं जिले में आरोग्य केंद्र बनाने के लिए दूसरे चरण में 13 ब्लॉकों के 89 गांवों को चयनित किया गया है. साथ ही निर्माण के लिए पांच कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया गया है. इन संस्थाओं को धनराशि भी मुहैया कराने का काम स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दिया गया है.

यहां बनेंगे आरोग्य केंद्र
भदौरा ब्लॉक: पथरा, उसिया, मनिया, सेवराई, बरेजी, जमानियां के जीवपुर, देवा बैरनपुर, ढढनी रणवीर राय, डुहियां, लहुआर, दरौली, रेवतीपुर के पटकनियां, सुहवल, रेवतीपुर मीर राय, सोनवल, मेदनीपुर में आरोग्य केंद्र स्थापित करने की जिम्मेदारी वाराणसी के यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था को सौंपी गई है.

कासिमाबाद ब्लॉक: अलावलपुर, मुहम्मदपुर कुसुम, जहुराबाद, घाई, दुघौड़ा, सिउरीडीह, कादीपुर, कटया लहंगा, बहादुरगंज, बाराचवर के नेवादा, करीमुद्दीनपुर, असावर, बाकेखुर्द, अमहट, बद्धोपुर, मुहम्मदाबाद के नगवा नवापुरा, शहबाजकुली, गौसपुर, कुंडेसर, शेरपुर कला, रघुवरगंज, बैरान, इचौली, मीरानपुर, कमालपुर और नोनहरा गांव में आरोग्य केंद्र स्थापित होगा.

साथ ही सुभाकरपुर के बेयपुर, फतेउल्लाहपुर, रजदेपुर, महाराजगंज, कटैला, बीकापुर, सुसुंडी, करंडा के चोचकपुर, कुचौरा, नौदर, जमुआव, गोसंदेपुर, सबुआ, बिरनो के भड़सर, शेखपुर, बघोल, देवकठियां, मानपुर, कहोतरी, बद्धूपुर, गहली, गोड़ऊर के कनुवान व खैराबारी, मनिहारी के हंसराजपुर, गुरैनी, बुर्जुगा, अलावलपुर, बरईपारा, शादियाबाद, सिखड़ी, चौरा, कटघरा, जखनियां के जलालाबाद, मंझनपुर कला, भुड़कुड़ा, धर्मागतपुर, किसुनपुरा, धामूपुर, रामपुर पतारी, देवा व मिर्जापुर में रायपुर, माहपुर, बड़ागांव, भरतपुर और पट्टी गरीब में हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित होगा.

पढ़ें: 500 लावारिस शवों का किया गया सामूहिक पिंडदान

अब तक नहीं बन सके पुराने हेल्थ वेलनेस सेंटर
बता दें कि प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2017-18 में देवकली, सैदपुर व मरदह ब्लॉक में चयनित 30 गांवों में से मात्र 21 गांव में ही हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित हो सके, जबकि 9 सेंटर को कार्यदायी संस्था ने अब तक पूर्ण करके स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं किया है.

पहले चरण साल साल 18-19 में उन्नीस में 30 वैलनेस सेंटर बने थे, जिसमें 22 बन चुके हैं. साथ ही 8 का काम अंतिम चरण में है. वहीं 22 वैलनेस सेंटरों पर सीएचओ की तैनाती हो चुकी है. साथ साल 19-20 में 89 वैलनेस सेंटर बनना प्रस्तावित है, जिसमें कार्यदायी संस्थाओं का चयन हो चुका है. लगभग मार्च 2020 तक वैलनेस सेंटरों का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा.
डॉ. जीसी मौर्या, सीएमओ

गाजीपुर: जिले के दूर-दराज स्थित गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए जिले में 89 आरोग्य केंद्र स्थापित कराने की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत निर्माण के लिए शासन की ओर से पांच कार्यदायी संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपने के साथ धनराशि मुहैया कराने का काम भी तेज हो चुका है. बताया जा रहा है जनपद के 13 ब्लॉकों के विभिन्न गांवों में 89 आरोग्य केंद्र बनने हैं, जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में भी लोग आने से बच सकेंगे.

89 नए आरोग्य केंद्र को होगा निर्माण.

बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन तक अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध नजर आ रहा है. खासकर जिन ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों दूर हैं, उन्हें इससे काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं जिले में आरोग्य केंद्र बनाने के लिए दूसरे चरण में 13 ब्लॉकों के 89 गांवों को चयनित किया गया है. साथ ही निर्माण के लिए पांच कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया गया है. इन संस्थाओं को धनराशि भी मुहैया कराने का काम स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दिया गया है.

यहां बनेंगे आरोग्य केंद्र
भदौरा ब्लॉक: पथरा, उसिया, मनिया, सेवराई, बरेजी, जमानियां के जीवपुर, देवा बैरनपुर, ढढनी रणवीर राय, डुहियां, लहुआर, दरौली, रेवतीपुर के पटकनियां, सुहवल, रेवतीपुर मीर राय, सोनवल, मेदनीपुर में आरोग्य केंद्र स्थापित करने की जिम्मेदारी वाराणसी के यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था को सौंपी गई है.

कासिमाबाद ब्लॉक: अलावलपुर, मुहम्मदपुर कुसुम, जहुराबाद, घाई, दुघौड़ा, सिउरीडीह, कादीपुर, कटया लहंगा, बहादुरगंज, बाराचवर के नेवादा, करीमुद्दीनपुर, असावर, बाकेखुर्द, अमहट, बद्धोपुर, मुहम्मदाबाद के नगवा नवापुरा, शहबाजकुली, गौसपुर, कुंडेसर, शेरपुर कला, रघुवरगंज, बैरान, इचौली, मीरानपुर, कमालपुर और नोनहरा गांव में आरोग्य केंद्र स्थापित होगा.

साथ ही सुभाकरपुर के बेयपुर, फतेउल्लाहपुर, रजदेपुर, महाराजगंज, कटैला, बीकापुर, सुसुंडी, करंडा के चोचकपुर, कुचौरा, नौदर, जमुआव, गोसंदेपुर, सबुआ, बिरनो के भड़सर, शेखपुर, बघोल, देवकठियां, मानपुर, कहोतरी, बद्धूपुर, गहली, गोड़ऊर के कनुवान व खैराबारी, मनिहारी के हंसराजपुर, गुरैनी, बुर्जुगा, अलावलपुर, बरईपारा, शादियाबाद, सिखड़ी, चौरा, कटघरा, जखनियां के जलालाबाद, मंझनपुर कला, भुड़कुड़ा, धर्मागतपुर, किसुनपुरा, धामूपुर, रामपुर पतारी, देवा व मिर्जापुर में रायपुर, माहपुर, बड़ागांव, भरतपुर और पट्टी गरीब में हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित होगा.

पढ़ें: 500 लावारिस शवों का किया गया सामूहिक पिंडदान

अब तक नहीं बन सके पुराने हेल्थ वेलनेस सेंटर
बता दें कि प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2017-18 में देवकली, सैदपुर व मरदह ब्लॉक में चयनित 30 गांवों में से मात्र 21 गांव में ही हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित हो सके, जबकि 9 सेंटर को कार्यदायी संस्था ने अब तक पूर्ण करके स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं किया है.

पहले चरण साल साल 18-19 में उन्नीस में 30 वैलनेस सेंटर बने थे, जिसमें 22 बन चुके हैं. साथ ही 8 का काम अंतिम चरण में है. वहीं 22 वैलनेस सेंटरों पर सीएचओ की तैनाती हो चुकी है. साथ साल 19-20 में 89 वैलनेस सेंटर बनना प्रस्तावित है, जिसमें कार्यदायी संस्थाओं का चयन हो चुका है. लगभग मार्च 2020 तक वैलनेस सेंटरों का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा.
डॉ. जीसी मौर्या, सीएमओ

Intro: झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे से मिलेगी मुक्ति, गाजीपुर में बनेगें  89 नए आरोग्य केंद्र

गाजीपुर। जिले के दूर-दराज गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए गाजीपुर में 89 आरोग्य केंद्र स्थापित कराने की कवायद शुरू हो गई है। निर्माण के लिए शासन की ओर से पांच कार्यदायी संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपने के साथ धनराशि मुहैया कराने का कार्य भी तेज हो चुका है। जनपद के 13 ब्लाकों के विभिन्न गांवों में 89 आरोग्य केंद्र बनने है। जिसमें गंभीर बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी। जिससे झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में गरीब नहीं आएंगे।




Body:बतादें की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन तक अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। खासकर जिन ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों दूर हैं। उन लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी। आरोग्य केंद्र बनाने के लिए दूसरे चरण में 13 ब्लाकों के 89 गांवों को चयनित किया गया है। निर्माण के लिए पांच कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया गया है। उन्हें धनराशि भी मुहैया कराने की कार्य तेज कर दिया गया है। 


भदौरा ब्लाक - पथरा, उसिया, मनिया, सेवराई, बरेजी, जमानियां के जीवपुर, देवा बैरनपुर, ढढनी रणवीर राय, डुहियां, लहुआर, दरौली, रेवतीपुर के पटकनियां, सुहवल, रेवतीपुर मीर राय, सोनवल, मेदनीपुर में आरोग्य केंद्र स्थापित करने की जिम्मेदारी वाराणसी के यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था को सौंपी गई है। कासिमाबाद ब्लॉक - अलावलपुर, मुहम्मदपुर कुसुम, जहुराबाद, घाई, दुघौड़ा, सिउरीडीह, कादीपुर, कटया लहंगा, बहादुरगंज, बाराचवर के नेवादा, करीमुद्दीनपुर, असावर, बाकेखुर्द, अमहट, बद्धोपुर, मुहम्मदाबाद के नगवा नवापुरा, शहबाजकुली, गौसपुर, कुंडेसर, शेरपुर कला, रघुवरगंज, बैरान, इचौली, मीरानपुर, कमालपुर व नोनहरा गांव में आरोग्य केंद्र स्थापित होगा। साथ ही सुभाकरपुर के बेयपुर, फतेउल्लाहपुर, रजदेपुर, महाराजगंज, कटैला, बीकापुर, सुसुंडी, करंडा के चोचकपुर, कुचौरा, नौदर, जमुआव, गोसंदेपुर, सबुआ, बिरनो के भड़सर, शेखपुर, बघोल, देवकठियां, मानपुर, कहोतरी, बद्धूपुर, गहली, गोड़ऊर के कनुवान व खैराबारी, मनिहारी के हंसराजपुर, गुरैनी, बुर्जुगा, अलावलपुर, बरईपारा, शादियाबाद, सिखड़ी, चौरा, कटघरा, जखनियां के जलालाबाद, मंझनपुर कला, भुड़कुड़ा, धर्मागतपुर, किसुनपुरा, धामूपुर, रामपुर पतारी, देवा व मिर्जापुर में रायपुर, माहपुर, बड़ागांव, भरतपुर, पट्टी गरीब में हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित होगा। अब तक पूर्ण नहीं हुए पुराने हेल्थ वेलनेस सेंटर
बतादें की प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2017-18 में देवकली, सैदपुर व मरदह ब्लाक में चयनित 30 गांवों में से मात्र 21 गांव में ही हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित हो सके। जबकि 9 सेंटर को  कार्यदायी संस्था ने अबतक पूर्ण करके स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं किया है।





Conclusion:इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जीसी मौर्य ने बताया कि पहले चरण अट्ठारह उन्नीस में 30 वैलनेस सेंटर बने थे जिसमें 22 बन चुके हैं। 8 का काम अंतिम चरण में है। 22 वैलनेस सेंटर ऊपर सीएचओ की तैनाती हो चुकी है। 89 वही सत्र 2,000 1920 में 89 वैलनेस सेंटर बनना प्रस्तावित है जिसमें कार्यदाई संस्थाओं का चयन हो चुका है। उनके द्वारा निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया है। लगभग मार्च 2020 तक निर्माण कार्य पूर्ण भी कर लिया जाएगा।

बाइट - डा. जीसी मौर्या ( सीएमओ , गाजीपुर ), विजुअल

उज्जवल कुमार राय , 7905590960


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.