ETV Bharat / state

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, कई घायल - गाजीपुर

गाजीपुर में भीषण हादसा हो गया हा. तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक गुमटी में जा घुसा. जहां पर 6 से ज्यादा लोग मौजूद थे. सभी को ट्रक ने रौंद दिया. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. चार से ज्यादा लोग अभी भी गंभीर बताए जा रहे हैं.

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत
गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 9:59 PM IST

गाजीपुर: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली के पास हादसा हुआ है. यह हादसा उस वक्त हो गया जब कुछ लोग सड़क के किनारे गुमटी के पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक गुमटी में जा घुसा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि 4 की मौक पर मौत हुई है. कई लोग घायल भी हो गए हैं. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अफसोस जताया और सभी मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की.

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के अहिरौली गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया, जब लोग सड़क के किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी समय एनएचआई के द्वारा बनाए गए सड़क के किनारे गड्ढा होने के चलते एक ट्रक का एक पहिया सड़क से उतर गया. उसके बाद ट्रक सड़क के किनारे रखी गई गुमटी और वहां पर बैठे हुए लोगों को रौंदते हुए करीब 50 मीटर तक आगे बढ़ गई.

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत
गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

इस दौरान सड़क के किनारे बैठे सभी लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा लोगों के बचाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई, फिर भी मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उन दो लोगों की मौत हो गई है. यानि कि इस घटना में आज 6 लोगों की मौत हो गई है.

विधायक ने मृतक के परिजनों को सौंपा चेक.

घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जिसको लेकर जिलाधिकारी ग्रामीणों के द्वारा उठाए गए मुआवजे व अन्य मांग को मानते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान लोगों ने मांग की मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए. जिस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद पुलिस का दो टूक जवाब, किसानों के हटने तक लगी रहेगी बैरिकेडिंग


हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कहने पर उन्होंने एनएचआई के बनाई गई सड़क का निरीक्षण किया और उन्होंने स्वीकार किया कि यह सड़क मानक के विपरीत बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से फाइल तलब किया है. उन्होंने इसमें जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई के आश्वासन भी दिए हैं.

सीएम की घोषणा के बाद देर मंगलवार देर शाम स्थानीय विधायक अलका राय ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष की ओर से मृतकों के परिजनों को चेक सौंपा गया है. विधायक ने बताया कि और जो भी मदद होगी, मृतकों के परिजनों को दी जाएगी.

गाजीपुर: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली के पास हादसा हुआ है. यह हादसा उस वक्त हो गया जब कुछ लोग सड़क के किनारे गुमटी के पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक गुमटी में जा घुसा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि 4 की मौक पर मौत हुई है. कई लोग घायल भी हो गए हैं. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अफसोस जताया और सभी मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की.

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के अहिरौली गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया, जब लोग सड़क के किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी समय एनएचआई के द्वारा बनाए गए सड़क के किनारे गड्ढा होने के चलते एक ट्रक का एक पहिया सड़क से उतर गया. उसके बाद ट्रक सड़क के किनारे रखी गई गुमटी और वहां पर बैठे हुए लोगों को रौंदते हुए करीब 50 मीटर तक आगे बढ़ गई.

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत
गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

इस दौरान सड़क के किनारे बैठे सभी लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा लोगों के बचाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई, फिर भी मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उन दो लोगों की मौत हो गई है. यानि कि इस घटना में आज 6 लोगों की मौत हो गई है.

विधायक ने मृतक के परिजनों को सौंपा चेक.

घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जिसको लेकर जिलाधिकारी ग्रामीणों के द्वारा उठाए गए मुआवजे व अन्य मांग को मानते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान लोगों ने मांग की मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए. जिस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद पुलिस का दो टूक जवाब, किसानों के हटने तक लगी रहेगी बैरिकेडिंग


हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कहने पर उन्होंने एनएचआई के बनाई गई सड़क का निरीक्षण किया और उन्होंने स्वीकार किया कि यह सड़क मानक के विपरीत बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से फाइल तलब किया है. उन्होंने इसमें जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई के आश्वासन भी दिए हैं.

सीएम की घोषणा के बाद देर मंगलवार देर शाम स्थानीय विधायक अलका राय ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष की ओर से मृतकों के परिजनों को चेक सौंपा गया है. विधायक ने बताया कि और जो भी मदद होगी, मृतकों के परिजनों को दी जाएगी.

Last Updated : Nov 2, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.