ETV Bharat / state

एएमयू के 29 छात्र पहुंचे गाजीपुर, होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश - गाजीपुर लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 29 छात्र बस के जरिए गाजीपुर पहुंचे हैं. यहां इन सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

एएमयू के 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे.
एएमयू के 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे.एएमयू के 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे.
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:12 PM IST

गाजीपुर: जिले में बाहर से मजदूरों और छात्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें बस से गाजीपुर लाया गया, जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं. इन सभी छात्रों की जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्क्रीनिंग की गई. सभी को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देश दिए गए हैं.

गाजीपुर न्यूज
छात्रों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया.

जिले में कोटा और प्रयागराज से सैकड़ों छात्र गाजीपुर लाए जा चुके हैं. वहीं अलीगढ़ से 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य की जांच की गई. सभी को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. सभी से अपने घरों में परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने, गर्म पानी पीने, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है.

स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि संबंधित छात्रों के घर की फ्लैग मार्किंग की जाएगी. 3 दिन के अंतराल पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्र किसी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें.



ये भी पढ़ें- गाजीपुर में गैस सिलेंडर में आग लगने से परिवार के चार लोग झुलसे


गाजीपुर: जिले में बाहर से मजदूरों और छात्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें बस से गाजीपुर लाया गया, जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं. इन सभी छात्रों की जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्क्रीनिंग की गई. सभी को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देश दिए गए हैं.

गाजीपुर न्यूज
छात्रों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया.

जिले में कोटा और प्रयागराज से सैकड़ों छात्र गाजीपुर लाए जा चुके हैं. वहीं अलीगढ़ से 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य की जांच की गई. सभी को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. सभी से अपने घरों में परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने, गर्म पानी पीने, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है.

स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि संबंधित छात्रों के घर की फ्लैग मार्किंग की जाएगी. 3 दिन के अंतराल पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्र किसी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें.



ये भी पढ़ें- गाजीपुर में गैस सिलेंडर में आग लगने से परिवार के चार लोग झुलसे


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.