ETV Bharat / state

गाजीपुर में मुख्तार गैंग के सदस्य समेत 23 हुए जिलाबदर, देखें लिस्ट - 23 हुए जिलाबदर

गाजीपुर जिले में मुख्तार गैंग के सदस्यों समेत कुल 23 बदमाशों को डीएम ने जिलाबदर कर दिया है. यह निर्णय जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लिया गया है.

गाजीपुर डीएम
गाजीपुर डीएम
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:52 PM IST

गाजीपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिले के मुख्तार गैंग के सदस्यों समेत कुल 23 व्यक्तियों को जिलाबदर किया है.

मुख्तार गैंग के सदस्य भी जिलाबदर
इनमें अखिलेश सिंह उर्फ मटरू पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सैदाचक थाना नोनहरा, हनुमन्त यादव उर्फ सोनी यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी आदर्शगाव थाना कोतवाली गाजीपुर, उपेन्द्र यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी बडेसर थाना जमानिया, राजू चौहान पुत्र भागीरथी चौहान निवासी दलपतपुर थाना गहमर, विशाल उर्फ ओला पुत्र सुधीर कुमार निवासी तेलपुरवा मछली बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर, ऋषिकान्त मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा निवासी भाला थाना नोनहरा, जफर खान उर्फ चन्दा पुत्र नसर खान निवासी भटटी मुहल्लाह थाना मुहम्मदाबाद, अर्जुन पुत्र महेश चिन्द निवासी कासिमपुर थाना सुहवल, रणजीत सिंह पुत्र स्व. वाजी सिह निवासी पट्टी गरीब उर्फ मई थाना सादात को जिलाबदर किया है.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 62.36 फीसद हुआ मतदान

इनको किया गया जिला बदर
इसके अलावा आशीष उर्फ पुनीत यादव पुत्र रामकवल यादव निवासी मटुकपुर थाना दुल्लहपुर, विपिन यादव पुत्र रामलाल निवासी सरैया थाना सादात, राजकुमार निषाद पुत्र निठाली नि बच्छलपुर थाना मुहम्मदाबाद, प्रदीप बिन्द पुत्र इन्द्रजीत निवासी चुरामनपुर थाना कासिमाबाद, साधु यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी फततेपुर थाना दिलदारनगर, नफीस खां पुत्र नन्हें खां निवासी मुहल्ला कोट थाना मुहम्मदाबाद, अमन पुत्र परमानन्द सुकहा थाना कासिमाबाद, अमरजीत पुत्र दयाशंकर निवासी सुकहा थाना कासिमाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्रिका सुकहा थाना कासिमाबाद, इश्तियाक कुरैशी पुत्र नियाज कुरैशी निवासी उसिया धाना दिलदारनगर, नूरहसन कुरैशी पुत्र सलाम नि उसिया थाना दिलदारनगर, मेराज कुरैशी पुत्र उदल उर्फ अब्दुल कलाम कुरैशी निवासी उसिया थाना दिलदारनगर, जलालुद्दीन खा पुत्र हातिम खां निवासी सरैला थाना दिलदारनगर, बलवन्त यादव पुत्र महेश यादव निवासी नसीरपुर थाना रेवतीपुर को जिलाबदर किया गया है.

गाजीपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिले के मुख्तार गैंग के सदस्यों समेत कुल 23 व्यक्तियों को जिलाबदर किया है.

मुख्तार गैंग के सदस्य भी जिलाबदर
इनमें अखिलेश सिंह उर्फ मटरू पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सैदाचक थाना नोनहरा, हनुमन्त यादव उर्फ सोनी यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी आदर्शगाव थाना कोतवाली गाजीपुर, उपेन्द्र यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी बडेसर थाना जमानिया, राजू चौहान पुत्र भागीरथी चौहान निवासी दलपतपुर थाना गहमर, विशाल उर्फ ओला पुत्र सुधीर कुमार निवासी तेलपुरवा मछली बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर, ऋषिकान्त मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा निवासी भाला थाना नोनहरा, जफर खान उर्फ चन्दा पुत्र नसर खान निवासी भटटी मुहल्लाह थाना मुहम्मदाबाद, अर्जुन पुत्र महेश चिन्द निवासी कासिमपुर थाना सुहवल, रणजीत सिंह पुत्र स्व. वाजी सिह निवासी पट्टी गरीब उर्फ मई थाना सादात को जिलाबदर किया है.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 62.36 फीसद हुआ मतदान

इनको किया गया जिला बदर
इसके अलावा आशीष उर्फ पुनीत यादव पुत्र रामकवल यादव निवासी मटुकपुर थाना दुल्लहपुर, विपिन यादव पुत्र रामलाल निवासी सरैया थाना सादात, राजकुमार निषाद पुत्र निठाली नि बच्छलपुर थाना मुहम्मदाबाद, प्रदीप बिन्द पुत्र इन्द्रजीत निवासी चुरामनपुर थाना कासिमाबाद, साधु यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी फततेपुर थाना दिलदारनगर, नफीस खां पुत्र नन्हें खां निवासी मुहल्ला कोट थाना मुहम्मदाबाद, अमन पुत्र परमानन्द सुकहा थाना कासिमाबाद, अमरजीत पुत्र दयाशंकर निवासी सुकहा थाना कासिमाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्रिका सुकहा थाना कासिमाबाद, इश्तियाक कुरैशी पुत्र नियाज कुरैशी निवासी उसिया धाना दिलदारनगर, नूरहसन कुरैशी पुत्र सलाम नि उसिया थाना दिलदारनगर, मेराज कुरैशी पुत्र उदल उर्फ अब्दुल कलाम कुरैशी निवासी उसिया थाना दिलदारनगर, जलालुद्दीन खा पुत्र हातिम खां निवासी सरैला थाना दिलदारनगर, बलवन्त यादव पुत्र महेश यादव निवासी नसीरपुर थाना रेवतीपुर को जिलाबदर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.