ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बीच सड़क पर युवक ने महिला को जमकर पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग - गाजियाबाद समाचार

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके से महिला को पीटने का वीडियो सामने आया है. पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है. महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें भी लगी हैं.

युवक ने की महिला की जमकर पिटाई.
युवक ने की महिला की जमकर पिटाई.
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:47 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके से सामने आया है. जहां पर महिला की जमकर पिटाई की गई. राह चलते लोगों ने इस मारपीट का वीडियो भी बनाया.

युवक ने की महिला की जमकर पिटाई.

महिला ने खुद को की बचाने की कोशिश
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक महिला के बाल पकड़ कर खींच रहा है. यही नहीं वो लगातार महिला को गालियां दे रहा है. रोड पर खड़े हुए बाकी लोग तमाशा देख रहे हैं, लेकिन महिला को कोई नहीं बचा रहा है. महिला जब खुद को बचाने के लिए युवक को थप्पड़ मारने की कोशिश करती है, तो वह फिर से आगबबूला होकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर देता है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे लेकर गैर मर्यादित कमेंट करता है और विरोध करने पर मारपीट की गई.


आरोपी का साथ देने में महिला भी शामिल
आरोपी का साथ देने में एक अन्य महिला भी शामिल बताई जा रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसे गैर मर्यादित टिप्पणी का लगातार सामना करना पड़ रहा है. जब भी वह उस इलाके से निकलती है, तो उसे अश्लील कमेंट का सामना करना पड़ता है, जिससे वह परेशान हो चुकी है. देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करती है. मारपीट में महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई हैं.


गाजियाबाद: गाजियाबाद में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके से सामने आया है. जहां पर महिला की जमकर पिटाई की गई. राह चलते लोगों ने इस मारपीट का वीडियो भी बनाया.

युवक ने की महिला की जमकर पिटाई.

महिला ने खुद को की बचाने की कोशिश
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक महिला के बाल पकड़ कर खींच रहा है. यही नहीं वो लगातार महिला को गालियां दे रहा है. रोड पर खड़े हुए बाकी लोग तमाशा देख रहे हैं, लेकिन महिला को कोई नहीं बचा रहा है. महिला जब खुद को बचाने के लिए युवक को थप्पड़ मारने की कोशिश करती है, तो वह फिर से आगबबूला होकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर देता है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे लेकर गैर मर्यादित कमेंट करता है और विरोध करने पर मारपीट की गई.


आरोपी का साथ देने में महिला भी शामिल
आरोपी का साथ देने में एक अन्य महिला भी शामिल बताई जा रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसे गैर मर्यादित टिप्पणी का लगातार सामना करना पड़ रहा है. जब भी वह उस इलाके से निकलती है, तो उसे अश्लील कमेंट का सामना करना पड़ता है, जिससे वह परेशान हो चुकी है. देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करती है. मारपीट में महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.