नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने एक महिला को 2 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है.
क्या था मामला
इंदिरापुरम इलाके में झोपड़ी में रहने वाला एक परिवार झाड़ फूंक का काम करता है. छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक महिला अपना इलाज कराने के लिए गाजियाबाद आई.
महिला इसी परिवार से झाड़ फूंक का काम करवाने लगी. काफी दिन बीत जाने के बाद भी महिला को फायदा नहीं हुआ तो उस महिला ने बदला लेने की भावना से उस परिवार की 2 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई.
परिजनों ने की शिकायत
पीड़ित परिजनों ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर बच्ची को तलाश शुरू की. पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप कर आरोपी महिला को मौके से अरेस्ट कर लिया है.