ETV Bharat / state

गाजियाबाद: महिला ने तैयार किया 'कोरोना कीर्तन', म्यूजिक के साथ गुनगुनाया - woman prepared corona kirtan in ghaziabad

गाजियाबाद की रहने वाली ललिता अरोड़ा ने कोरोना के खिलाफ एक कीर्तन तैयार किया है, जिसे वे रोजाना म्यूजिक के साथ अपने घर में गुनगुनाती हैं. उनका कहना है कि भगवान दिल में होते हैं. इस समय सिर्फ घर में रहकर भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि देश कोरोना महामारी से जल्द उभर जाए.

woman prepared corona kirtan humming with music in ghaziabad
गाजियाबाद में महिला ने तैयार किया कोरोना कीर्तन.
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:52 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की रहने वाली ललिता अरोड़ा ने कोरोना कीर्तन तैयार किया है. घर में रहकर ललिता लगातार इस कोरोना कीर्तन को गुनगुना रही हैं. ललिता अरोड़ा का कहना है कि भगवान दिल में होते हैं. इस समय सिर्फ घर में रहकर भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि इस संकट की स्थिति से देश उभर जाए.

महिला ने तैयार किया कोरोना कीर्तन.

कहां से आया कोरोना
माता का गुणगान करते हुए अपने कीर्तन में ही ललिता अरोड़ा कहती हैं कि पहले मलेरिया आया, फिर डेंगू आया और अब कोरोना आया. आखिर यह सब कहां से आए. माता रानी मदद करो. ताकि यह दुनिया से हमेशा के लिए चला जाए. इसीलिए वह लगातार कीर्तन गुनगुना रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपना हारमोनियम भी रखा हुआ है, जिससे वह म्यूजिक के साथ इस कीर्तन को गा रही हैं.

गाजियाबाद: पुलिस ने किया शराब माफिया का गेस्ट हाउस सील

भगवान मन में हैं
ललिता अरोड़ा का कहना है कि कुछ लोग अभी भी घरों से बाहर निकल रहे हैं और धार्मिक स्थलों के आसपास भी जा रहे हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए. भगवान मन में है और दिल से उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए, क्योंकि इस समय देश विपत्ति से गुजर रहा है और सब को एकजुट होकर उसका सामना करना चाहिए. मन में भगवान की पूजा-अर्चना करते रहना चाहिए, जिससे देश इस संकट से जल्द उभरेगा.

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की रहने वाली ललिता अरोड़ा ने कोरोना कीर्तन तैयार किया है. घर में रहकर ललिता लगातार इस कोरोना कीर्तन को गुनगुना रही हैं. ललिता अरोड़ा का कहना है कि भगवान दिल में होते हैं. इस समय सिर्फ घर में रहकर भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि इस संकट की स्थिति से देश उभर जाए.

महिला ने तैयार किया कोरोना कीर्तन.

कहां से आया कोरोना
माता का गुणगान करते हुए अपने कीर्तन में ही ललिता अरोड़ा कहती हैं कि पहले मलेरिया आया, फिर डेंगू आया और अब कोरोना आया. आखिर यह सब कहां से आए. माता रानी मदद करो. ताकि यह दुनिया से हमेशा के लिए चला जाए. इसीलिए वह लगातार कीर्तन गुनगुना रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपना हारमोनियम भी रखा हुआ है, जिससे वह म्यूजिक के साथ इस कीर्तन को गा रही हैं.

गाजियाबाद: पुलिस ने किया शराब माफिया का गेस्ट हाउस सील

भगवान मन में हैं
ललिता अरोड़ा का कहना है कि कुछ लोग अभी भी घरों से बाहर निकल रहे हैं और धार्मिक स्थलों के आसपास भी जा रहे हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए. भगवान मन में है और दिल से उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए, क्योंकि इस समय देश विपत्ति से गुजर रहा है और सब को एकजुट होकर उसका सामना करना चाहिए. मन में भगवान की पूजा-अर्चना करते रहना चाहिए, जिससे देश इस संकट से जल्द उभरेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.