गाजियाबाद: देश में जारी लॉकडाउन में लापता हुई महिला अनलॉक वन में पुलिस की सूझबूझ के कारण अपने परिजनों से मिली. तेलंगाना से लापता हुई महिला को गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन और तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह की मदद से परिवार तक वापस पहुंचाया जा सका.
मामला तेलंगाना से लेकर दिल्ली और गाजियाबाद से जुड़ा हुआ है. तेलंगाना की रहने वाली महिला मामनूरी लॉकडाउन से ठीक एक दिन ट्रेन से तेलंगाना से दिल्ली पहुंच गई थी लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह घर वापस नहीं जा पाई थी.
ऐसे पुलिस ने पहुंचाया घर
लॉकडाउन में ये महिला पैदल ही तेलंगाना के लिए निकल गई थी. इस दौरान वह रास्ता भटक गई थी और मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो गई थी. भटकते हुए महिला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में पहुंची. तेलंगाना पुलिस को मामले की जानकारी पहुंची. इसके बाद तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह ने गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन से संपर्क साधा. तेलंगाना और गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के तालमेल से तेलंगाना में महिला के परिवार को जानकारी दी गई. इसके बाद महिला का परिवार गाजियाबाद आया और महिला को अपने साथ ले गया.
दोनों एसपी हैं बैचमेट
आपको बता दें कि गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन और तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह बैचमेट रह चुके हैं. दोनों पुराने दोस्त हैं. दोनों दोस्तों ने एक भटकी हुई महिला को उनके परिवार से मिलवा कर खाकी वर्दी और इंसानियत का फर्ज अदा किया है.