गाजियाबाद: कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं और प्रयासों की जानकारी देने के लिए सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने वर्चुअल माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया. जनरल वीके सिंह ने अपने संबोधन में पत्रकारों में बताया कि इस महामारी के बड़े स्तर पर फैलने के कारण जनता को कुछ अवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार इन अव्यवस्थाओं को ठीक करने में निरंतर काम कर रही है.
प्रमुख सचिव को समस्याओं से अवगत कराया गया
गाजियाबाद में ऑक्सीजन की भारी समस्या को देखते हुए उन्होंने प्रदेश के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी और केंद्र के बड़े अधिकारियों को अवगत करा दिया है. इस संबंध में गाजियाबाद की आवश्यकता के लिए 83 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए कहा गया है. वीके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन ट्रेन जारी करने जा रही है, जिससे गाजियाबाद को बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की बड़ी खेप उपलब्ध हो सकेगी और इस समस्या से राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें
ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी
संजय नगर स्थित जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए पांच 20 लीटर वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए गए हैं. जिससे एक बार में 10 से 20 मरीजों को एक साथ सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके साथ-साथ ऑक्सीजन की समस्या को जल्दी हल किया जा सके, इसके लिए जीएस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी अस्पतालों या नर्सिंग होम जोकि ऑक्सीजन के अभाव का हवाला देते हुए मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर रहे हैं, उन पर एक्शन के लिए संबंधित अधिकारियों को कह दिया गया है.
कालाबाजारी रोकने के लिए एक्शन की तैयारी
दवाइयों और जरूरी सामानों की कालाबाजारी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया. पुलिस द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के सवाल को भी उन्होंने गंभीरता से हल करने का आश्वासन दिया. वीके सिंह खोड़ा और धौलाना क्षेत्र में ऑक्सीजन की समस्या से निजात पाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट होने की मांग को भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पूरा कराने का आश्वासन दिया.