ETV Bharat / state

योगी के रोड शो की तैयारियों का केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिया जायजा - केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिया जायजा

आज गाजियाबाद में सीएम योगी के होने वाले रोड शो की तैयारियों का केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जायजा लिया. ये रोड शो दो किलोमीटर का होगा. रोड शो वाले रूट को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया है.

योगी के रोड शो की तैयारियों का केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिया जायजा
योगी के रोड शो की तैयारियों का केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिया जायजा
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के लिए हो रही तैयारियों का सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा संबंधी इंतजाम और अन्य इंतजाम को परखा. प्रशासन के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.

जन विश्वास यात्रा आज गाजियाबाद से होकर गुजर रही है. लेकिन यह यात्रा इसलिए सबसे ज्यादा अहम है, क्योंकि शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे और दो किलोमीटर लंबे रोड शो में मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में सीएम योगी करेंगे रोड शो, स्वास्थ राज्यमंत्री से जानिए क्या है तैयारियां

जन विश्वास यात्रा में स्थानीय स्तर पर की भी बीजेपी अपनी पूरी ताकत आजमाइश की कोशिश कर रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता काफी उत्साह में हैं. अंबेडकर रोड पर कालका गढ़ी चौक से योगी आदित्यनाथ का रोड शो शुरू होगा. रोड शो की शुरुआत से लेकर घंटाघर और दूधेश्वर मंदिर के बीचो बीच पूरे रोड पर दाएं और बाएं तरफ से होर्डिंग्स लगाए गए हैं. रोड को पूरी तरह से बलून से सजाया जा रहा है. रात को पूरा इलाका रंग बिरंगी रोशनी में सराबोर होगा. इन तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह दूसरी बार रोड शो वाले स्थल पर पहुंचे और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. वहीं प्रशासन के अधिकारी भी सभी व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं. रोड शो के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जन विश्वास यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

जन विश्वास यात्रा वाले स्थान पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. अम्बेडकर रोड से लेकर घंटाघर के बीच आसमान से ड्रोन कैमरे भी निगाह रख रहे हैं. इसी रास्ते पर सीएम का स्वागत करीब 20 से ज़्यादा जगहों पर होगा. जिसके लिए अलग अलग मंच भी नज़र आ रहे हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के लिए हो रही तैयारियों का सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा संबंधी इंतजाम और अन्य इंतजाम को परखा. प्रशासन के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.

जन विश्वास यात्रा आज गाजियाबाद से होकर गुजर रही है. लेकिन यह यात्रा इसलिए सबसे ज्यादा अहम है, क्योंकि शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे और दो किलोमीटर लंबे रोड शो में मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में सीएम योगी करेंगे रोड शो, स्वास्थ राज्यमंत्री से जानिए क्या है तैयारियां

जन विश्वास यात्रा में स्थानीय स्तर पर की भी बीजेपी अपनी पूरी ताकत आजमाइश की कोशिश कर रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता काफी उत्साह में हैं. अंबेडकर रोड पर कालका गढ़ी चौक से योगी आदित्यनाथ का रोड शो शुरू होगा. रोड शो की शुरुआत से लेकर घंटाघर और दूधेश्वर मंदिर के बीचो बीच पूरे रोड पर दाएं और बाएं तरफ से होर्डिंग्स लगाए गए हैं. रोड को पूरी तरह से बलून से सजाया जा रहा है. रात को पूरा इलाका रंग बिरंगी रोशनी में सराबोर होगा. इन तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह दूसरी बार रोड शो वाले स्थल पर पहुंचे और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. वहीं प्रशासन के अधिकारी भी सभी व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं. रोड शो के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जन विश्वास यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

जन विश्वास यात्रा वाले स्थान पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. अम्बेडकर रोड से लेकर घंटाघर के बीच आसमान से ड्रोन कैमरे भी निगाह रख रहे हैं. इसी रास्ते पर सीएम का स्वागत करीब 20 से ज़्यादा जगहों पर होगा. जिसके लिए अलग अलग मंच भी नज़र आ रहे हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.