गाजियाबाद: गाजियाबाद से नोएडा जाना अब आसान होने वाला है. दरअसल जिलेवासियों को दो नए रूट पर जल्द ही मेट्रो का तोहफा मिल सकता है. मोहन नगर से वैशाली और नोएडा से साहिबाबाद के बीच प्रस्तावित इन मेट्रो प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. 2 दिन में यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तैयार की योजना
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया जाएगा. दोनों प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और 2 दिन में वह प्रशासन को भेज दी जाएगी. GDA की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का कहना है कि प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है.
मंजूरी मिलते ही शुरू होगा काम
डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर जैसे ही प्रशासन से मंजूरी मिल जाएगी, डीएमआरसी से बातचीत के बाद काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि 2 साल के भीतर कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. इस रूट पर जीडीए के अधिकारी पहले ही जायजा ले चुके हैं और सभी तरह की दिक्कतों को दूर किए जाने की भी खबर है.
खत्म होगा आफत का सफर
वैशाली से मोहन नगर और नोएडा से साहिबाबाद के बीच रोजाना हजारों लोग बसों और ऑटो का सफर तय करते हैं. इन दोनों रूट पर मेट्रो शुरू होने से उन लोगों को काफी फायदा होगा.
महिलाओं के लिए बड़ी राहत
ईटीवी भारत ने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे मोहन नगर से वैशाली वाले रूट पर कुछ ऑटो चालक मनमानी करते हैं. वह महिलाओं को जबरन अपने ऑटो में बिठाने की कोशिश करते हैं और बदसलूकी भी करते हैं. अगर नोएडा से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर के बीच मेट्रो शुरू हो जाएगी तो इन ऑटो चालकों से महिलाओं को निजात मिल जाएगी.