मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बाईपास पर मंगलवार रात सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां देर रात एक कार में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
गाजियाबाद के शाहपुर रोड मोरटा निवासी गौरव (32), अनिकेत त्यागी (30), दुहाई निवासी नवीन त्यागी और हरपाल मंगलवार की रात को कार में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान पुरकाजी बाईपास पर होटल के नजदीक पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे को देख दिल्ली-दून हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: मतगणना में हो सकती है गड़बड़ी, मतगणना स्थल पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे जनताः राकेश टिकैत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने गौरव और अनिकेत को मृत घोषित कर दिया. जबकि हरपाल और नवीन की हालात गंभीर होने के कारण उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए शवगृह भेजा गया है. पुरकाजी थाना प्रभारी ने बताया कि कार में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है. जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप