गाजियाबाद: जिले में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि चोर ब्रीजा गाड़ी से आए थे. चोरों ने महज 20 मिनट में फॉर्चूनर गाड़ी का हाई सिक्योरिटी लॉक खोल लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए. ये वारदात वहां लगे एक CCTV में कैद हो गई. पुलिस को मामले की शिकायत की गई.
कारोबारी ने दी शिकायत
वारदात इंदिरापुरम इलाके में शिप्रा सनसिटी की है. गाड़ी यहीं रहने वाले कारोबारी की है. वहां पर प्राइवेट सिक्योरिटी भी रहती है, लेकिन उसके बावजूद गाड़ी चोरी हो गई.
सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपा
कारोबारी ने जब कैमरे को चेक किया, तो उसमें वारदात की सारी घटना कैद थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर आए और सिर्फ 20 मिनट में फॉर्च्यूनर गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसमें दाखिल हो जाते हैं और गाड़ी ले जाते हैं. इसके बाद एक ब्रीजा गाड़ी दिख रही है, जिसे चोरों की गाड़ी बताया जा रहा है.
बढ़ती वाहन चोरी लोगों का खौफ
लगातार सोसायटी और आसपास के चोरी होने वाले वाहनों की वजह से लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है. पार्किंग की समस्या होने की वजह से लोग घरों के बाहर या सोसायटी के परिसर में गाड़ियां खड़ी करते हैं, लेकिन यहां से गाड़ियां चोरी हो रही हैं. इससे लोग काफी खौफ में हैं.