ETV Bharat / state

गाजियाबादः खड़ी कार के पहिए लेकर भागा चोर, वारदात CCTV में कैद

कोरोना काल के दौरान गाजियाबाद में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिले में 24 घंटे के दौरान चोरी की दो वारदातें सामने आई हैं, और दोनों में ही पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

गाजियाबाद में बढ़ी चोरी की घटनाएं
गाजियाबाद में बढ़ी चोरी की घटनाएं
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:23 PM IST

गाजियाबादः जिले में 24 घंटे के दौरान चोरी की दो वारदातें सामने आई हैं, और दोनों मामलों मेंं ही चोरों का सुराग नहीं मिला है. पहली वारदात वसुंधरा इलाके से सामने आई थी. जहां पर किराना की दुकान से चोरों ने हजारों की नकदी चोरी कर ली थी.

दूसरी वारदात कविनगर इलाके से सामने आई है. जहां पर कॉलोनी में खड़ी कार के पहिए चोरी कर लिए गए. दोनों ही वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, लेकिन पुलिस के पास घटना का कोई सुराग नहीं है.

गाजियाबाद में बढ़ी चोरी की घटनाएं

पत्रकार की गाड़ी के पहिए चोरी

गाजियाबाद में बीते दिनों भी देखा जा चुका है कि कॉलोनियों में चोर आते हैं और गाड़ियों के पहिये चोरी करके ले जाते हैं. इस बार चोरी की घटना कवि नगर थाना इलाके में हुई है. जहां पर एक पत्रकार की गाड़ी कॉलोनी में खड़ी थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि चोर दूसरी गाड़ी से आते हैं और गाड़ी के पहिये चोरी करके ले जाते हैं. पीड़ित पत्रकार परिवार ने इस बात की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हजारों की नकदी हुई थी चोरी

इससे पहले शनिवार को भी वसुंधरा इलाके से चोरी का मामला सामने आया था. जहां चोर एक किराना की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में दाखिल होने के बाद, हजारों की नकदी चोरी कर लिए थे. यही नहीं चोर यहां से कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी साथ ले गए थे.

कोरोना काल में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसमें मुख्य रूप से देखा जा रहा है, कि छोटी-छोटी चीजों को भी चोरी करने से चोर परहेज नहीं कर रहे हैं.

गाजियाबादः जिले में 24 घंटे के दौरान चोरी की दो वारदातें सामने आई हैं, और दोनों मामलों मेंं ही चोरों का सुराग नहीं मिला है. पहली वारदात वसुंधरा इलाके से सामने आई थी. जहां पर किराना की दुकान से चोरों ने हजारों की नकदी चोरी कर ली थी.

दूसरी वारदात कविनगर इलाके से सामने आई है. जहां पर कॉलोनी में खड़ी कार के पहिए चोरी कर लिए गए. दोनों ही वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, लेकिन पुलिस के पास घटना का कोई सुराग नहीं है.

गाजियाबाद में बढ़ी चोरी की घटनाएं

पत्रकार की गाड़ी के पहिए चोरी

गाजियाबाद में बीते दिनों भी देखा जा चुका है कि कॉलोनियों में चोर आते हैं और गाड़ियों के पहिये चोरी करके ले जाते हैं. इस बार चोरी की घटना कवि नगर थाना इलाके में हुई है. जहां पर एक पत्रकार की गाड़ी कॉलोनी में खड़ी थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि चोर दूसरी गाड़ी से आते हैं और गाड़ी के पहिये चोरी करके ले जाते हैं. पीड़ित पत्रकार परिवार ने इस बात की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हजारों की नकदी हुई थी चोरी

इससे पहले शनिवार को भी वसुंधरा इलाके से चोरी का मामला सामने आया था. जहां चोर एक किराना की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में दाखिल होने के बाद, हजारों की नकदी चोरी कर लिए थे. यही नहीं चोर यहां से कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी साथ ले गए थे.

कोरोना काल में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसमें मुख्य रूप से देखा जा रहा है, कि छोटी-छोटी चीजों को भी चोरी करने से चोर परहेज नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.