गाजियाबाद: यूपी सरकार ने छठी क्लास से 9वीं और ग्यारहवीं क्लास के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है. देश में कोरोना वायरस के हालातों के चलते ये फैसला लिया गया है. जिसके बाद ईटीवी भारत ने गाजियाबाद में छात्र-छात्राओं से बात की. उनका कहना है कि ये फैसला अच्छा है और अब ये स्टूडेंट्स अभी से अगली क्लास की पढ़ाई में जुट गए हैं.
बोर्ड की पढ़ाई में जुटे छात्र
छात्र-छात्राएं भी इस बात को समझ रहे हैं कि सरकार ने हालातों को देखते हुए ये फैसला लिया है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान घर में मिल रहे समय को वो पूरी तरह से पढ़ाई में इस्तेमाल करना चाहते हैं. 9वीं और 11वीं क्लास से प्रमोट होकर 10वीं और 12वीं में गए स्टूडेंट्स अभी से बोर्ड की पढ़ाई में जुट गए हैं. छात्र चाहते हैं कि उन्हें उनका रिजल्ट ऑनलाइन प्राप्त हो जाए.
फोन कर दे रहे बधाई
प्रमोट होकर अगली क्लास में गए छात्र-छात्राएं अपने साथी छात्र छात्राओं को फोन पर बधाई दे रहे हैं. हालांकि उनको इस बात की निराशा हाथ लगी है कि अपनी मेहनत की बजाय उन्हें प्रमोट होकर पास होना पड़ा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राएं चाहते हैं कि वह अगली क्लास में कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक लाकर पास हों, जिससे पिछली क्लास का मलाल खत्म हो पाए.