नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि MSP थी, MSP है और MSP रहेगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानून बनेगा. टिकैत ने कहा कि देश भरोसे पर नहीं, बल्कि देश संविधान और कानून से चलता है.
राज्यसभा में मोदी ने रखी अपनी बात
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को पीएम मोदी ने राज्य सभा के पटल पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि हमें समस्या या समाधान में एक रास्ता चुनना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा, किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए.