ETV Bharat / state

वाल्मीकि जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई झांकी - वाल्मीकि जयंती की झांकी

गाजियाबाद में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच झांकी निकाली गई.

वाल्मीकि जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
वाल्मीकि जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 11:43 AM IST

गाजियाबाद: त्योहारों से पहले सुरक्षा एजेंसियों का NCR में सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. जिसके चलते पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इस बीच गाजियाबाद में महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर बड़ा और भव्य आयोजन हुआ, जिसमें सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई. महर्षि वल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में गाजियाबाद में भव्य झांकी का आयोजन किया गया. यह झांकी सबसे व्यस्त नवयुग मार्केट से लेकर शहर के कुछ रास्तों से गुजरी और वापस नवयुग मार्केट में आ गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था इस दौरान की गई थी.

वाल्मीकि जयंती के मौके पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को आमंत्रित किया गया था. पुलिस कर्मियों ने एक तरफ जहां सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई तो वहीं इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान ढोल नगाड़ा और बैंड बाजे की व्यवस्था भी की गई थी.

वाल्मीकि जयंती पर भव्य कार्यक्रम.

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा : घाघरा नदी में एक ही दिन दो नाव पलटी, 15 लापता

वहीं पुलिस अधिकारियों की तरफ से सबकुछ शांतिपूर्ण रखने की अपील की गई थी. जिसके चलते जल्द ही कार्यक्रम को संपन्न करा दिया गया. सुरक्षा को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों के पास थी, क्योंकि पहले से त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट है. जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी गई.

मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह ने कार्यक्रम को जिम्मेदारी से शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने को लेकर वाल्मीकि समाज का धन्यवाद अदा किया. कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि को याद किया गया. जहां-जहां से झांकी गुजरी वहां-वहां पहले से सुरक्षा के इंतजाम थे. इस बीच लोगों ने भी झांकी को खूब इंजॉय किया. क्षेत्राधिकारी ने लोगों से वादा किया कि अगले साल अगर कोरोना से संबंधित लिमिटेशंस खत्म हो गईं तो कार्यक्रम को और ज्यादा भव्य बनाने में पुलिस पूरा योगदान देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद: त्योहारों से पहले सुरक्षा एजेंसियों का NCR में सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. जिसके चलते पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इस बीच गाजियाबाद में महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर बड़ा और भव्य आयोजन हुआ, जिसमें सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई. महर्षि वल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में गाजियाबाद में भव्य झांकी का आयोजन किया गया. यह झांकी सबसे व्यस्त नवयुग मार्केट से लेकर शहर के कुछ रास्तों से गुजरी और वापस नवयुग मार्केट में आ गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था इस दौरान की गई थी.

वाल्मीकि जयंती के मौके पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को आमंत्रित किया गया था. पुलिस कर्मियों ने एक तरफ जहां सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई तो वहीं इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान ढोल नगाड़ा और बैंड बाजे की व्यवस्था भी की गई थी.

वाल्मीकि जयंती पर भव्य कार्यक्रम.

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा : घाघरा नदी में एक ही दिन दो नाव पलटी, 15 लापता

वहीं पुलिस अधिकारियों की तरफ से सबकुछ शांतिपूर्ण रखने की अपील की गई थी. जिसके चलते जल्द ही कार्यक्रम को संपन्न करा दिया गया. सुरक्षा को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों के पास थी, क्योंकि पहले से त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट है. जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी गई.

मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह ने कार्यक्रम को जिम्मेदारी से शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने को लेकर वाल्मीकि समाज का धन्यवाद अदा किया. कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि को याद किया गया. जहां-जहां से झांकी गुजरी वहां-वहां पहले से सुरक्षा के इंतजाम थे. इस बीच लोगों ने भी झांकी को खूब इंजॉय किया. क्षेत्राधिकारी ने लोगों से वादा किया कि अगले साल अगर कोरोना से संबंधित लिमिटेशंस खत्म हो गईं तो कार्यक्रम को और ज्यादा भव्य बनाने में पुलिस पूरा योगदान देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.