ETV Bharat / state

स्वामी महेश योगी ने योग में बनाया रिकॉर्ड - रिकॉर्ड

आगरा से आए योगाचार्य स्वामी महेश योगी ने लगातार 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाति योग क्रिया की. इस दौरान 5,50,800 बार कपालभाती क्रिया की, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

स्वामी महेश योगी ने बनाया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक इंस्टीट्यूट में तीन दिन तक चले कपालभाति मैराथन के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड बनाए गए. आगरा से आए योगाचार्य स्वामी महेश योगी ने लगातार 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाति योग क्रिया की.

स्वामी महेश योगी ने बनाया रिकॉर्ड


इस दौरान स्टूडेंट और टीचर भारी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने 5,50,800 बार कपालभाती क्रिया की, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. इससे पहले का रिकॉर्ड 23 घंटे 10 मिनट का था. स्वामी महेश योगी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.


स्वामी महेश योगी का कहना है कि कपालभाति योग क्रिया को ठीक तरीके से किया जाए तो उससे कैंसर जैसी बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है, लेकिन गलत क्रिया करने से कई बीमारियां हो सकती हैं. इस दौरान एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही और कैमरे की निगरानी उन पर लगातार रखी गई़ं. इससे पहले उन्होंने 23 घंटे से ज्यादा का रिकॉर्ड बनाया था.


अब 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाती करने के बाद महेश योगी का चेकअप किया गया तो उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक पाया गया. कपालभाति मैराथन देखने के लिए अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट स्थानीय लोग भी कॉलेज में पहुंचे रहे.


इस रिकॉर्ड को बनाने वाले योग आचार्य से ईटीवी भारत ने बात की. उनका कहना है कि उनका इरादा किसी रिकॉर्ड को बनाने से ज्यादा जागरूकता का है. वह चाहते हैं कि योग से जुड़ने का संदेश लोगों तक पहुंचता रहे. जिससे बीमारियों को कम किया जा सके और समाज हित में इसका लाभ मिल सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक इंस्टीट्यूट में तीन दिन तक चले कपालभाति मैराथन के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड बनाए गए. आगरा से आए योगाचार्य स्वामी महेश योगी ने लगातार 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाति योग क्रिया की.

स्वामी महेश योगी ने बनाया रिकॉर्ड


इस दौरान स्टूडेंट और टीचर भारी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने 5,50,800 बार कपालभाती क्रिया की, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. इससे पहले का रिकॉर्ड 23 घंटे 10 मिनट का था. स्वामी महेश योगी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.


स्वामी महेश योगी का कहना है कि कपालभाति योग क्रिया को ठीक तरीके से किया जाए तो उससे कैंसर जैसी बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है, लेकिन गलत क्रिया करने से कई बीमारियां हो सकती हैं. इस दौरान एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही और कैमरे की निगरानी उन पर लगातार रखी गई़ं. इससे पहले उन्होंने 23 घंटे से ज्यादा का रिकॉर्ड बनाया था.


अब 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाती करने के बाद महेश योगी का चेकअप किया गया तो उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक पाया गया. कपालभाति मैराथन देखने के लिए अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट स्थानीय लोग भी कॉलेज में पहुंचे रहे.


इस रिकॉर्ड को बनाने वाले योग आचार्य से ईटीवी भारत ने बात की. उनका कहना है कि उनका इरादा किसी रिकॉर्ड को बनाने से ज्यादा जागरूकता का है. वह चाहते हैं कि योग से जुड़ने का संदेश लोगों तक पहुंचता रहे. जिससे बीमारियों को कम किया जा सके और समाज हित में इसका लाभ मिल सके.

Intro:गाजियाबाद।एक इंस्टीट्यूट में 3 दिन तक चले कपालभाति मैराथन के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड बनाए गए। आगरा से आए योगाचार्य स्वामी महेश योगी ने लगातार 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाति योग क्रिया की।इस दौरान स्टूडेंट और टीचर भी भारी संख्या में मौजूद रहे।हैरत की बात यह है कि इस दौरान 550800 बार कपालभाती क्रिया की गई जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इससे पहले का रिकॉर्ड 23 घंटे 10 मिनट का था। योगी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।


Body:गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एक इंस्टिट्यूट में लगातार 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाति योग क्रिया का रिकॉर्ड बनने के बाद स्टूडेंट हैरत में आ गए। स्टूडेंट के सामने ही यह योग किया गया। स्वामी महेश योगी लगातार कपालभाति योग क्रिया करते रहे। स्वामी महेश योगी का कहना था कि कपालभाति योग क्रिया को ठीक तरीके से किया जाए तो उसे कैंसर जैसी बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। लेकिन गलत क्रिया करने से कई बीमारियां फैल सकती हैं। इसलिए स्टूडेंट को इसके बारे में जागरूक करने के लिए वह एक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। इस दौरान एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही। और कैमरे की निगरानी उन पर लगातार रखी गई।इससे पहले उन्होंने 23 घंटे से ज्यादा का रिकॉर्ड बनाया था। 51 घंटे 10 मिनट तक कपालभाती करने के बाद महेश योगी का चेकअप किया गया तो उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक पाया गया। कपालभाति मैराथन देखने के लिए अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट स्थानीय लोग भी कॉलेज में पहुंचे थे। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम की हेड स्मिता सिंह और विनोद कुमार सिंह यहां मौजूद थे।इस पूरे समय टीम ने कपालभाति पर निगाह रखी।


Conclusion:हैरतअंगेज इस रिकॉर्ड को बनाने वाले योग आचार्य से भी हमने बात की उनका कहना है कि उनका इरादा किसी रिकॉर्ड को बनाने से ज्यादा जागरूकता का है।वह चाहते हैं कि योग से जुड़ने का संदेश लोगों तक पहुंचता रहे।जिससे बीमारियों को कम किया जा सके।और समाज हित में इसका लाभ मिल सके।

बाइट योगाचार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.