नई दिल्ली/गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य जनपद की 161 ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करना है. जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और एकत्रीकरण के लिए स्थान चिह्नित कर लिए जाएं.
2 अक्टूबर को शपथ दिलाने के बाद ये प्लास्टिक रीसायकल और पुनः उपयोग के लिए ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से उचित स्थान पर पहुंचाया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने की थी शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को 'स्वच्छता ही सेवा' की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है.
जिला अधिकारी ने दिए निर्देश
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रैलियों का आयोजन किया जाए और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए. वहीं स्वच्छ भारत मिशन गाजियाबाद के जिला कंसलटेंट मोहम्मद फारूक ने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से न केवल बीमारियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि पर्यावरण स्वच्छता को भी कायम रखा जा सकेगा.