गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई लोग हैं, जो लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. इन लोगों में कॉलोनियों से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों और सुरक्षा में लगे चौकीदारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
पहनाई नोटों की माला
चौकीदार और सफाई कर्मियों को कौशांबी इलाके में लोगों ने सम्मान के रूप में नोटों की माला पहनाई. यही नहीं पूरे इलाके में सफाई कर्मियों और चौकीदारों के लिए एक साथ तालियां बजाई गईं.
इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, समर्थकों ने पीटा
इस दौरान लोग अपनी-अपनी बालकनी पर आए और तालियां बजाने लगे. वहीं लोगों ने कॉलोनी के गार्ड और सफाई कर्मियों को नोटों की माला भी पहनाई. लोगों ने कहा कि यह आप सभी के लिए यह एक सम्मान है, क्योंकि ऐसी स्थिति में भी आप सभी लोग अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.