ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कलेक्शन एजेंट संग दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे में हुई दूसरी वारदात - गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट

राजनगर इलाके में युवक के साथ लूटपाट मामला सामने आया है. जिसमें दिनदहाड़े युवक से सवा लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया गया. युवक का कहना है कि वो कलेक्शन कर के लौट रहा था तभी ये हादसा हुआ.

गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट.
गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:04 AM IST

गाजियाबाद: राजनगर इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने, युवक से सवा लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. 24 घंटे में गाजियाबाद में ये दूसरी दिनदहाड़े लूट की वारदात है. पुलिस हमेशा की तरह बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट.

बैंक में जमा करने जा रहा था कलेक्शन के रुपये
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि कल रविवार होने की वजह से कलेक्शन के रुपये बैंक में जमा नहीं हुए थे. आज और कल कलेक्ट हुए सभी रुपये, जेब और बैग में थे. जेब में करीब 25 हजार रुपये थे और सवा लाख रुपये का बैग था. बदमाश आए और बैग छीन कर ले गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जहां वारदात हुई है यह इलाका काफी पौश इलाका है. लेकिन आवाजाही काफी ज्यादा होती है.

कल हुई तेल व्यापारी के मुनीम से लूट
रविवार को भी तेल व्यापारी के मुनीम से सिहानी गेट इलाके में दिनदहाड़े रुपयों से भरा हुआ बैग छीन लिया गया था. पीड़ित मुनीम भी कलेक्शन के रुपये लेकर वापस लौट रहे थे.

गाजियाबाद: राजनगर इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने, युवक से सवा लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. 24 घंटे में गाजियाबाद में ये दूसरी दिनदहाड़े लूट की वारदात है. पुलिस हमेशा की तरह बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट.

बैंक में जमा करने जा रहा था कलेक्शन के रुपये
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि कल रविवार होने की वजह से कलेक्शन के रुपये बैंक में जमा नहीं हुए थे. आज और कल कलेक्ट हुए सभी रुपये, जेब और बैग में थे. जेब में करीब 25 हजार रुपये थे और सवा लाख रुपये का बैग था. बदमाश आए और बैग छीन कर ले गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जहां वारदात हुई है यह इलाका काफी पौश इलाका है. लेकिन आवाजाही काफी ज्यादा होती है.

कल हुई तेल व्यापारी के मुनीम से लूट
रविवार को भी तेल व्यापारी के मुनीम से सिहानी गेट इलाके में दिनदहाड़े रुपयों से भरा हुआ बैग छीन लिया गया था. पीड़ित मुनीम भी कलेक्शन के रुपये लेकर वापस लौट रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.