गाजियाबाद: साहिबाबाद से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है. रोड पर गाड़ियों के आपस में मामूली टच हो जाने के बाद ये विवाद हुआ था और दो पक्ष आपस में भिड़ने लगे. मौके पर पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने दोनों पक्षों को रोका.
अस्पताल के सामने हुई घटना
घटना मोहन नगर इलाके में अस्पताल के सामने हुई. इससे अस्पताल के बाहर भी अफरा-तफरी मची रही. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार से हमने बात की. उनका कहना है कि वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है. मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.