ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रिटायर्ड दारोगा ने की सफाई सुपरवाइजर के साथ मारपीट

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 12:34 PM IST

विजयनगर के ई ब्लॉक में सोमवार को सफाई नायक छोटे लाल सफाई करवा रहे थे. इस दौरान साफ-सफाई को लेकर रिटायर्ड दारोगा और उनके परिजनों की सफाई नायक से कहासुनी हो गई. सफाई नायक ने रिटायर्ड दारोगा और परिजनों पर मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
सुपरवाइजर के साथ रिटार्यड दारोगा ने की मारपीट.

गाजियाबाद: विजयनगर में सफाई को लेकर हुई कहासुनी के बाद रिटायर्ड दारोगा ने परिजनों के साथ मिलकर सफाई नायक के साथ मारपीट की. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल इंस्पेक्टर और एई के साथ भी हाथापाई की गई. इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है.

सुपरवाइजर के साथ रिटार्यड दारोगा ने की मारपीट.

क्यों हुई मारपीट
विजयनगर के ई ब्लॉक में सोमवार को सफाई नायक छोटे लाल सफाई करवा रहे थे. इस दौरान ब्लॉक में रहने वाले रिटायर्ड दारोगा का बेटा मनीष पालतू कुत्ते को घुमा रहा था. कुत्ते ने मल कर दिया, जिसका सफाई नायक ने विरोध किया.

छोटी सी बात पर हुई लड़ाई
छोटेलाल और मनीष की तू-तू मैं-मैं हो गई. शोर-शराबा सुनकर मनीष के पिता और परिवार के अन्य लोग घर से बाहर आ गए. आरोप है कि उन्होंने छोटेलाल के साथ मारपीट कर दी. आसपास के लोगों ने किसी तरह लड़ाई शांत कराई.

सफाई अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप
इसके बाद सफाई नायक ने मारपीट की जानकारी अपने स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश, जोनल इंस्पेक्टर सुनील और एई ईश्वर सिंह को दी. आरोप है कि मौके पर पहुंचे तीनों लोगों के साथ भी रिटायर्ड दारोगा और उसके परिजनों ने हाथापाई की. इस दौरान हमलावरों पर एई का मोबाइल छीनने का भी आरोप लगा है. मामले में कार्रवाई को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और इकट्ठे होकर थाने पहुंचे.

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित छोटेलाल ने तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है. उधर दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है.

गाजियाबाद: विजयनगर में सफाई को लेकर हुई कहासुनी के बाद रिटायर्ड दारोगा ने परिजनों के साथ मिलकर सफाई नायक के साथ मारपीट की. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल इंस्पेक्टर और एई के साथ भी हाथापाई की गई. इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है.

सुपरवाइजर के साथ रिटार्यड दारोगा ने की मारपीट.

क्यों हुई मारपीट
विजयनगर के ई ब्लॉक में सोमवार को सफाई नायक छोटे लाल सफाई करवा रहे थे. इस दौरान ब्लॉक में रहने वाले रिटायर्ड दारोगा का बेटा मनीष पालतू कुत्ते को घुमा रहा था. कुत्ते ने मल कर दिया, जिसका सफाई नायक ने विरोध किया.

छोटी सी बात पर हुई लड़ाई
छोटेलाल और मनीष की तू-तू मैं-मैं हो गई. शोर-शराबा सुनकर मनीष के पिता और परिवार के अन्य लोग घर से बाहर आ गए. आरोप है कि उन्होंने छोटेलाल के साथ मारपीट कर दी. आसपास के लोगों ने किसी तरह लड़ाई शांत कराई.

सफाई अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप
इसके बाद सफाई नायक ने मारपीट की जानकारी अपने स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश, जोनल इंस्पेक्टर सुनील और एई ईश्वर सिंह को दी. आरोप है कि मौके पर पहुंचे तीनों लोगों के साथ भी रिटायर्ड दारोगा और उसके परिजनों ने हाथापाई की. इस दौरान हमलावरों पर एई का मोबाइल छीनने का भी आरोप लगा है. मामले में कार्रवाई को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और इकट्ठे होकर थाने पहुंचे.

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित छोटेलाल ने तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है. उधर दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है.

Intro:विजयनगर। सफाई को लेकर हुई कहासुनी के बाद रिटायर्ड दरोगा ने परिजनों के साथ मिलकर सफाई नायक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल इंस्पेक्टर और एई के साथ भी हाथापाई की गई। हमलावरों पर एई का मोबाइल छीनने का भी आरोप लगा है। मामले में कार्रवाई को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और एकत्र होकर थाने पहुंचे। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
Body:क्यों हुई मारपीट--
विजयनगर के ई ब्लॉक में सोमवार को सफाई नायक छोटे लाल सफाई करा रहे थे। इसी दौरान ब्लॉक में रहने वाले रिटायर्ड दरोगा का पुत्र मनीष पालतू कुत्ते को घुमा रहा था। कुत्ते ने मल कर दिया। जिसका सफाई नायक ने विरोध किया। इसी बात पर छोटेलाल और मनीष की तू तू मैं मैं हो गई। शोर-शराबा सुनकर मनीष के पिता और परिवार के अन्य लोग घर से बाहर आ गए। आरोप है कि जिन्होंने छोटेलाल के साथ मारपीट कर दी।आसपास के लोगों ने किसी तरह लड़ाई शांत कराई। इसके बाद सफाई नायक ने मारपीट की जानकारी अपने स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश, जोनल इंस्पेक्टर सुनील और एई ईश्वर सिंह को दी। आरोप है कि मौके पर पहुंचे तीनों लोगों के साथ भी रिटायर्ड दरोगा और उसके परिजनों ने हाथापाई की। इस दौरान ईश्वर सिंह का मोबाइल भी छीन लिया गया। सफाई नायक के साथ की गई मारपीट की खबर मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और एकत्र होकर थाने पहुंचे। Conclusion:क्या हुई कार्यवाई--
इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित छोटेलाल ने तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। उधर दूसरे पक्ष में भी तहरीर दी है।

बाईट---छोटे लाल सफाई नायक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.