ETV Bharat / state

सऊदी गए थे कमाने, रोटी के भी पड़ गए लाले, VIDEO जारी कर लगाई मदद की गुहार, कहा- इंडिया वापस बुला लो - Sitapur youths Saudi Arabia

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

सीतापुर के तीन युवक धोखेबाज एजेंट के जाल में फंस गए. लाखों रुपये देने के बावजूद उन्हें शर्त के मुताबिक काम नहीं मिला. कई दिनों से उनके पास खाने के भी रुपये नहीं हैं. युवकों ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है.

परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. (Photo Credit; ETV Bharat)

सीतापुर : महमूदाबाद क्षेत्र के 2 गांवों के 3 युवक सऊदी अरब कमाने के लिए गए थे. वहां उनके साथ धोखाधड़ी हो गई. उन्हें न तो काम मिल रहा है और न ही उनके पास अब खाने के लिए रुपये बचे हैं. इलाके के ही एक एजेंट ने उनसे लाखों रुपये ठग लिए. युवकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. इसमें वे वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. वहीं उनके परिवार के लोग भी उनकी हालत जानकर परेशान हैं. उन्होंने भारत सरकार से मदद पहुंचाने की मांग की है.

युवकों ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. (Video Credit; ETV Bharat)

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मितौरा निवासी सलमान (25) पुत्र हसमत, एजाज (24) पुत्र जमील और सदरावां निवासी जावेद पुत्र नौशाद एक साथ 25 मई को सऊदी अरब में कमाने गए थे. सऊदी जाने के लिए पैंतेपुर के माहनगर निवासी एजेंट शुऐब अंसारी ने तीनों से 4 लाख 20 हजार रुपये लिए थे. इसके बाद उसने तीनों को लखनऊ में एक व्यक्ति के पास भेज दिया.

सऊदी में तीनों युवकों को बाइक राइडर का काम मिलना था. एग्रीमेंट के मुताबिक तीनों युवकों को 11 घंटे की ड्यूटी करनी थी. उन्हें 150 डिलीवरी करनी थी. वहां पहुंचकर उन्हें 450 डिलीवरी करने को बोल दिया गया. रहने का खर्चा भी खुद उठाने की बात कही गई. काम शुरू करने के बाद टारगेट पूरा न करने पर मालिक ने मजदूरी नहीं दी. इससे तीनों के पास खाने तक के भी पैसे नहीं बचे.

एक सितंबर से उन्हें भूखे रहना पड़ रहा है. 10 सितंबर को एजेंट के खिलाफ परिजनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद 15 सितंबर को एजेंट शुऐब और परिजनों के बीच सुलहनामा हुआ. इसके बावजूद 5 दिन बीत जाने के बाद भी युवकों को किसी तरह की मदद नहीं मिली. इसके बाद युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखकर सलमान के पिता हसमत, मां जुलेखा का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं दूसरे युवक एजाज की मां जमीला भी काफी परेशान हैं. परिजन सीतापुर पुलिस और उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. मां जुलेखा ने कहा कि सभी युवकों को जल्द अपने वतन वापस लाया जाए. वहीं पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर परिजनों से संपर्क किया है.

तीनों युवकों का वीडियो आने के बाद रियाद में भारतीय दूतावास ने जवाब दिया. दूतावास ने कहा कि मदद के लिए दूतावास के टोल फ्री नम्बर 8002471234 और हेल्पलाइन नम्बर 0114884697 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त जरूरी दस्तावेज दूतावास की आधिकारिक मेल आईडी पर उपलब्ध कराएं ताकि उनकी मदद की जा सके.

यह भी पढ़ें : ताजमहल के रख-रखाव पर अखिलेश यादव के सवालों का ASI ने दिया जवाब, लिखा- पधारकर आनंद लें, भ्रमित होने की जरूरत नहीं

सीतापुर : महमूदाबाद क्षेत्र के 2 गांवों के 3 युवक सऊदी अरब कमाने के लिए गए थे. वहां उनके साथ धोखाधड़ी हो गई. उन्हें न तो काम मिल रहा है और न ही उनके पास अब खाने के लिए रुपये बचे हैं. इलाके के ही एक एजेंट ने उनसे लाखों रुपये ठग लिए. युवकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. इसमें वे वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. वहीं उनके परिवार के लोग भी उनकी हालत जानकर परेशान हैं. उन्होंने भारत सरकार से मदद पहुंचाने की मांग की है.

युवकों ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. (Video Credit; ETV Bharat)

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मितौरा निवासी सलमान (25) पुत्र हसमत, एजाज (24) पुत्र जमील और सदरावां निवासी जावेद पुत्र नौशाद एक साथ 25 मई को सऊदी अरब में कमाने गए थे. सऊदी जाने के लिए पैंतेपुर के माहनगर निवासी एजेंट शुऐब अंसारी ने तीनों से 4 लाख 20 हजार रुपये लिए थे. इसके बाद उसने तीनों को लखनऊ में एक व्यक्ति के पास भेज दिया.

सऊदी में तीनों युवकों को बाइक राइडर का काम मिलना था. एग्रीमेंट के मुताबिक तीनों युवकों को 11 घंटे की ड्यूटी करनी थी. उन्हें 150 डिलीवरी करनी थी. वहां पहुंचकर उन्हें 450 डिलीवरी करने को बोल दिया गया. रहने का खर्चा भी खुद उठाने की बात कही गई. काम शुरू करने के बाद टारगेट पूरा न करने पर मालिक ने मजदूरी नहीं दी. इससे तीनों के पास खाने तक के भी पैसे नहीं बचे.

एक सितंबर से उन्हें भूखे रहना पड़ रहा है. 10 सितंबर को एजेंट के खिलाफ परिजनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद 15 सितंबर को एजेंट शुऐब और परिजनों के बीच सुलहनामा हुआ. इसके बावजूद 5 दिन बीत जाने के बाद भी युवकों को किसी तरह की मदद नहीं मिली. इसके बाद युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखकर सलमान के पिता हसमत, मां जुलेखा का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं दूसरे युवक एजाज की मां जमीला भी काफी परेशान हैं. परिजन सीतापुर पुलिस और उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. मां जुलेखा ने कहा कि सभी युवकों को जल्द अपने वतन वापस लाया जाए. वहीं पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर परिजनों से संपर्क किया है.

तीनों युवकों का वीडियो आने के बाद रियाद में भारतीय दूतावास ने जवाब दिया. दूतावास ने कहा कि मदद के लिए दूतावास के टोल फ्री नम्बर 8002471234 और हेल्पलाइन नम्बर 0114884697 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त जरूरी दस्तावेज दूतावास की आधिकारिक मेल आईडी पर उपलब्ध कराएं ताकि उनकी मदद की जा सके.

यह भी पढ़ें : ताजमहल के रख-रखाव पर अखिलेश यादव के सवालों का ASI ने दिया जवाब, लिखा- पधारकर आनंद लें, भ्रमित होने की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.