ETV Bharat / state

Hijab Row: स्कूल में केवल यूनिफॉर्म पहनी जानी चाहिए- सांसद अनिल अग्रवाल - राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल

कर्नाटक हिजाब मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर कर्नाटक उच्च न्यायायल में याचिका दाखिल की गई है. हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ आज इस मामले की सुनवाई करेगी. इसी क्रम में सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में केवल स्कूल यूनिफार्म पहनी जानी चाहिए. स्कूल के बाहर कोई व्यक्ति क्या कुछ वस्त्र पहनता है यह उसकी व्यक्तिगत आजादी है.

सांसद अनिल अग्रवाल
सांसद अनिल अग्रवाल
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने आज कवि नगर लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्कूल में केवल स्कूल यूनिफार्म पहनी जानी चाहिए. स्कूल के बाहर कोई व्यक्ति क्या कुछ वस्त्र पहनता है यह उसकी व्यक्तिगत आजादी है.

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल.

सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है. योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान गरीबों को मकान मिले हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बड़े स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. देश और प्रदेश में भाजपा द्वारा किए गए कार्य हम सब लोगों के भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करते हैं.

ये भी पढ़ें :UP Election 2022: बाहुबली मुख्तार अंसारी ने पकड़ा राजभर का हाथ, SBSP से चुनावी मैदान में

अनिल अग्रवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त थी. माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं थीं. भ्रष्टाचार का बोलबाला था और एक परिवार का विकास सीमित था. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन भ्रष्टाचार और प्रदेश की जनता को लूटने का गठबंधन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने आज कवि नगर लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्कूल में केवल स्कूल यूनिफार्म पहनी जानी चाहिए. स्कूल के बाहर कोई व्यक्ति क्या कुछ वस्त्र पहनता है यह उसकी व्यक्तिगत आजादी है.

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल.

सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है. योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान गरीबों को मकान मिले हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बड़े स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. देश और प्रदेश में भाजपा द्वारा किए गए कार्य हम सब लोगों के भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करते हैं.

ये भी पढ़ें :UP Election 2022: बाहुबली मुख्तार अंसारी ने पकड़ा राजभर का हाथ, SBSP से चुनावी मैदान में

अनिल अग्रवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त थी. माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं थीं. भ्रष्टाचार का बोलबाला था और एक परिवार का विकास सीमित था. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन भ्रष्टाचार और प्रदेश की जनता को लूटने का गठबंधन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.