नोएडा: बिना रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रहे ई-रिक्शा के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की. नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने क्षेत्र के रजनीगंधा के पास से 6 से अधिक ई-रिक्शा को सीज किया, जिनके पास कोई भी कागज उपलब्ध नहीं थे.
अधिकारियों के निर्देश पर नोएडा पुलिस ने जगह-जगह पर अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की. इसी अभियान के तहत पुलिस ने 7 ई-रिक्शा को सीज किया.
बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रहे थे ई-रिक्शा
पकड़े गए सभी ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रहे थे, साथ ही उन गाड़ियों पर किसी प्रकार का कोई कागज पुलिस के मांगे जाने पर नहीं दिया जाता था. इसके तहत पुलिस ने सभी को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया है. पुलिस ने सीज किए गए सभी ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया.
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. जो आगे भी जारी रहेगी, इस तरह के जो भी वाहन दिखेंगे, उनके खिलाफ सीज की कार्रवाई की जाएगी.