गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव से ठीक पहले जिले के शहर कोतवाली इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग ने 45 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. आबकारी विभाग की लेडी ऑफिसर हेमलता रंगनानी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
पूछताछ जारी
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां पर ले जाई जा रही थी. माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाले चुनाव के चलते तस्करों ने इस शराब को मंगवाया था और इसे गाजियाबाद में छुपाए जाने की तैयारी थी.
करीब लाखों में है अवैध शराब कीमत
बताया जा रहा है कि शराब की कीमत 2 लाख से ज्यादा है. दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग काफी ज्यादा सतर्क है. आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य ठिकानों का भी पता चल सकता है. वहीं आबकारी अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब को लेकर छापेमारी लगातार जारी है.