गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर सुठारी गांव में अचानक एक आवारा पशु कुएं में गिर गया. जानकारी मिलने पर आस-पास के युवक मौके पर पहुंचे और गोवंश को बाहर निकाल लिया गया. गाजियाबाद मुरादनगर के सुठारी गांव में बागपत रोड पर किसान कालीचरण के खेत में बने हुए कुएं में आवारा पशु के गिरने से हलचल मच गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान कुएं में उतरे तो उन्होंने कुएं में 2 सांपों को भी देखा, जिससे कोई भी आदमी कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. तब वहां मौजूद किसानों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर रावली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन वन विभाग ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि हम कोई मदद नहीं कर सकते.
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव सूचना मिलने पर सुठारी गांव के नौजवान युवकों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरी आवारा पशु को पूरी मुस्तैदी से बाहर निकलवाया.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: सहकारी चीनी मिल पर करोड़ों रुपये बकाया, किसान परेशान