गाजियाबाद: गाजियाबाद के अस्पताल में नर्सों के साथ गंदी हरकत करने वाले मरीजों को अस्पताल से शिफ्ट कर दिया गया है. इन मरीजों पर बीती रात मुकदमा दर्ज किया गया था. नर्सों ने कहा था कि ऐसे मरीजों के रहते हुए अस्पताल में इलाज संभव नहीं हो पाएगा. इसी के चलते प्रशासन ने नर्सों की परेशानी को समझते हुए ठोस कदम उठाया है.
वार्ड में गंदी हरकत
नर्सों ने जो शिकायत की थी उसमें कहा गया कि वार्ड के अंदर ये मरीज गंदी हरकतें कर रहे हैं. यह सभी लोग निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आए हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. एडमिट होने के बाद से ही इन मरीजों की गंदी हरकतें शुरू हो गई थी. गंदे गाने गाते हुए यह मरीज कपड़े भी उतार देते थे. इसके अलावा स्टॉफ से बीड़ी सिगरेट भी मांग रहे थे, जिससे स्टाफ काफी परेशान हो गया था. जब उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और रात को एडीएम सिटी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे तो उन लोगों पर लग रहे आरोप सही पाए गए. इसके बाद धारा 354 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
आरकेजीआईटी में किया गया शिफ्ट
सभी छह मरीजों को आरकेजीआईटी संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यहां इन पर अलग से निगरानी रखी जाएगी. यह सभी मरीज सीसीटीवी की निगरानी में भी रहेंगे. जानकारी के मुताबिक मेल स्टाफ देखरेख के लिए रहेगा. इन सबको रात करीब 1:30 इन मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से शिफ्ट किया गया. बता दें कि अस्पताल में इन मरीजों की वजह से बाकी मरीजों को भी परेशानी हो रही थी.