गाजियाबाद: जिले में लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को देने के लिए गाजियाबाद में पास जारी किया गया है. लेकिन कुछ लोग इस पास का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही इसे स्टेटस सिंबल समझ रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों को चेतावनी दी है.
झूठ बोलकर न करें पास का आवेदन
एसएसपी का कहना है कि गलत तरीके से या झूठ बोलकर पास का आवेदन करने की कोशिश ना करें. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो बिना वजह पास जारी करवाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होने कहा कि कुछ लोग पास को स्टेटस सिंबल समझ रहे हैं. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही पास जारी किया जा रहा है.
झूठ बोलकर पास लेने वालों पर होगी FIR
अभी भी पुलिस को जानकारी मिल रही है कि लगातार रोड पर लोग निकल रहे हैं. उनमें से कुछ लोग यह कहते हैं कि मैंने पास के लिए आवेदन किया हुआ है. कुछ लोग झूठ बोलकर पास जारी करवाने की भी कोशिश करने के लिए सामने आ रहे हैं. इस पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि फिलहाल सब को चेतावनी दी जा रही है. लेकिन इस तरह की हरकत करने पर सीधे एफआईआर दर्ज होगी.
जीवन दायक वस्तुओं के लिए है पास
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साफ कर दिया है कि डॉक्टर, नर्स, मेडिकल, सप्लाई-चेन समेत एसेंशियल सर्विसेज के लिए ही पास इश्यू किया जाएगा. अगर किसी ने झूठ बोलकर पास इश्यू करवा भी लिया, तो उसका जेल जाना तय है. इसलिए पास को स्टेटस सिंबल ना बनाएं. और इस बात को समझें की रोड पर जो लोग जरूरी सेवाएं दे रहे हैं, सिर्फ उनके लिए ही पास जारी किया गया है.