गाजियाबाद: स्कूली बच्चों की फीस को लेकर मंगलवार को गाजियाबाद में फिर से घमासान देखने को मिला. राजनगर के प्राइवेट स्कूल के बाहर पेरेंट्स इकट्ठे हुए और फीस माफी की मांग को दोहराया. पेरेंट्स का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वाली 3 महीने की फीस और एनुअल चार्ज माफ किया जाना चाहिए. इन मांगों को लेकर स्कूली बच्चों के पेरेंट्स द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं पेरेंट्स ने प्रदर्शन के दौरान जिला मुख्यालय की तरफ भी जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर रोक लिया. पेरेंट्स का कहना है कि जब तक फीस माफी नहीं होगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा.
'अपनी बात पर अड़े स्कूल'
पेरेंट्स और स्कूलों के बीच बच्चों की फीस को लेकर घमासान लंबे समय से चलता आ रहा है. प्रशासन ने कई बार पेरेंट्स को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन पेरेंट्स साफ तौर पर कह चुके हैं कि बिना फीस माफी के कोई समाधान नहीं निकलेगा. इस मामले में पेरेंट्स ने भूख हड़ताल भी की थी. पेरेंट्स की भूख हड़ताल को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए प्रशासन ने खत्म करवा दिया था. अब एक बार फिर से फीस की यह मांग बड़ा रूप लेने लगी है.
ज्यादातर स्कूलों की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि उनके पास सरकारी स्तर पर फीस माफी को लेकर कोई आदेश नहीं है. इसलिए फिलहाल किसी भी फीस माफी पर कोई विचार स्कूलों की तरफ से नहीं किया गया है.